रायपुर विकास प्राधिकरण की योजना
छत्तीसगढ़ के पहले रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का भूमिपूजन 19 को
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह होंगे मुख्य अतिथि
रायपुर 18 सितंबर 2010, छत्तीसगढ़ के पहले रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तराष्ट्रीय स्वीमिंग पूल निर्माण का कल 19 सितंबर को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भूमि पूजन करेंगे. यह कार्यक्रम इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स - रायपुरा में शाम 4 बजे सम्पन्न होगा. सांसद श्री रमेश बैस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. विशेष अतिथि के रुप में लोक निर्माण मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू तथा माधवराव सप्रे वार्ड के पार्षद श्री दीनबन्धु सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे.
इस योजना के बारे में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बताया कि रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल का निर्माण नगर विकास योजना 01 के अन्तर्गत इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजना ग्राम रायपुरा में किया जा जाएगा. योजना का क्षेत्र लगभग 18.77 एकड़ है. रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल रायपुर विकास प्राधिकरण व पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड कोलकाता का एक सयुंक्त उपक्रम है. डेव्हलपर एजेंसी पंचामृत इंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड लगभग लगभग 25 करोड रुपए की लागत से साढ़े तीन साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी.
रिक्रिएशन पार्क के अन्तर्गत लैंड बेस्ड राइड में रोलर कोस्टर, मून वॉकर, स्पायरल स्लाइडस, बैलेंसिंग ब्रिज, काम्बिनेशन सेट, एनाकोंडा हारर राइड, आक्टोपस, मेरी-गो-राऊंड, ड्रैगन कोस्टर डबल लूप, कोलबंस, पैरा ट्रूपर, स्ट्राकिंग कार, टॉय ट्रेन, प्ले ग्राऊंड, किड्स राइड्स, वाटर वलर्ड में चेरापूंजी हिल, रेन डॉंस, वेव पूल, वाटर फिल्म, अम्ब्रेला शॉवर, स्पायरल स्लाइड, प्राइवेट बोट, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल, होटल, मल्टीपरपस हॉल, रेस्टॉरेन्ट,काफी शाप, हेल्थ क्लब, शॉपिंग काम्पलेक्स, किड्स कार्नर, पार्किंग स्थल का प्रावधान किया गया है. उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण ने शहर विकास की दिशा में एक साथ कई दिशाओं में कार्य कर रही है. राज्य शासन के सहयोग से प्राधिकरण की देवेन्द्रनगर योजना में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर कम मल्टीप्लेक्स भी कुछ ही महीनों में सौगात के रुप में राजधानी वासियो को मिलेगा. जनभागीदारी के साथ नगर विकास की एक बेहतरीन योजना कमल विहार भी इन दिनों प्रगति पर है जिसे तीन सालों में पूरा करने का लक्ष्य है. प्राधिकरण की नगर विकास की अन्य सात योजनाओं पर भी काम कर रहा है. आने वाले दिनों में ऐसी योजनाओं से शहर का स्वरुप ही बदल जाएगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked