* रायपुर शहर विकास की संस्था *
* 1963 से कार्यरत संस्था *
* लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस *
* इंडिया बुक ऑफ रिकार्डस से सम्मानित
Search This Blog
Mar 17, 2010
कमल विहार को जाना पत्रकारों ने
छत्तीसगढ़ में जनभागीदारी की पहली टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम - कमल विहार
रायपुर, 17 मार्च 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने रायपुर की पहली टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम कमल विहार योजना के संबंध में आज प्रेस से चर्चा की. उन्होंने योजना के संबंध अब तक हुई कार्रवाई से पत्रकारों को अवगत कराया. 2171 एकड में बनने वाली यह छत्तीसगढ़ की पहली जनभागीदारी वाली टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम है. योजना 927 एकडकी में बनेगी जो 5 सालों में पूरी की जाएगी. योजना में 42 एकड का सीबीडी अर्थात केन्द्रीय व्यवसायिक क्षेत्र, 57 एकड़ क्षेत्र में सार्वजनिकव अर्ध सार्वजनिक तथा 245 एकड क्षेत्र की भूमिआमोद- प्रमोद के लिए आरक्षित रहेगी. योजना के भूस्वामियों को उनकी अविकसित भूमि के बदले 35 प्रतिशत क्षेत्र का विकसित भूखंड दिया जाएगा.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked