Search This Blog

Nov 25, 2022

                              आरडीए पदाधिकारियों आदर्श बाजार, मैकेनिक नगर के 

         व्यवसायियों से मिले, समस्याएं देखी समाधान का दिया निर्देश

 



रायपुर25 नवंबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने आज प्राधिकण की आदर्श बाजार व मैकेनिक नगर योजना का भ्रमण कर व्यवसायियों को हो रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे, श्री हिरेन्द्र देवांगन, श्रीमती चन्द्रवती साहू पहले विवेकानंद स्थित आदर्श बाजार गए। वहां कुछ ही दिन पहले भूतल और प्रथम तल के ढांचों का मजबूतीकरण और रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है। लगभग 0.74 एकड़ की इस पुरानी योजना के भूतल के कॉलम, बीम का मजबूतीकरण तथा नया स्लैब डाला जाना है। इससे भवन मजबूत तो होगा ही साथ ही यह काफी सालों साल तक टिका रहेगा।   

आरडीए के पदाधिकारी गण इसके बाद प्राधिकरण की टाटीबंध स्थित मैकेनिक नगर गए। लगभग 5.29 एकड़ की इस योजना में वहां के ट्रासंपोर्ट्र व्यवापारियों ने बताया कि भारी वाहनों के निरंतर आवागमन से यहां सड़कों में अक्सर बड़े बड़े गढ़्डे हो जाते हैं। इस कारण रोजमर्रा के कामों में उन्हे काफी तकलीफ होती है। साथ ही यहां कई जगह नालियां धूल में पट गई और टूट गई है। इस कारण बारिश के दिनों में पानी भरने से आने जाने औक काम करने में परेशानी होती है। इन शिकायतों के बाद पदाधिकारियों ने साथ चल रहे अधिकारियों से कहा कि वे सड़कों और नालियों को मरम्मत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं। योजना में कई अवैध कब्जे भी है जिसे हटाया जाना है। इस मौके पर आरडीए के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री आर.के. जैन, इंजीनियर शाश्वत चन्द्राकर, कार्य सहायक विनोद वोरा उपस्थित थे।   




Nov 9, 2022

 

रायपुर विकास प्राधिकरण की अपील

न्यू स्वागत विहार के सभी भूखंडधारी 14 तक  अपना आवेदन प्रस्तुत करें

रायपुर, 9 नवंबर 2022/ न्यू स्वागत विहार के प्रभावित भूखंडधारियों को राहत देने के लिए राज्य शासन व्दारा नियुक्त नोड़ल एजेंसी रायपुर विकास प्राधिकरण ने योजना के ऐसे सभी लोगों को 14 नवंबर तक अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र में प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करने की अपील की है जिन्हे भूखंड आवंटित है अथवा जिन्हें भूखंड गलत ढ़ंग से आवंटित हुए हैं अथवा उनका आवंटन विवादित है।

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और प्रकरण में नोडल अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि प्राधिकरण कार्यालय में कुल 3249 प्रभावितों में अब तक 1952 के ही आवेदन प्राप्त हुए है। शेष 1297 भूखंडधारियों के आवेदन प्राप्त होना बाकी है। राज्य शासन की मंशा के अनुरुप प्रभावितों को राहत मिल सके इसके लिए पूरे मामले का गहन परीक्षण आवश्यक है। इस हेतु न्यू स्वागत विहार के सभी प्रभावित प्राधिकरण की वेबसाईट https://rda.cgstate.gov.in (एचटीटीपीएस://आरडीए डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) से निर्धारित प्रपत्र डॉऊनलोड कर अपने दस्तावेज संलग्न करते हुए 14 नवंबर 2022 तक रायपुर विकास प्राधिकरण के कार्यालय में जमा कर उसकी अभिस्वीकृति ले लें। ताकि प्रकरण का परीक्षण कर राज्य शासन को अनुशंसा भेजी जा सके।

श्रीमती चन्द्रावती साहू आरडीए संचालक मंडल की 5वीं सदस्य बनी

रायपुर, 9 नवंबर 2022, राज्य शासन के आदेश के बाद श्रीमती चन्द्रावती साहू ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के संचालक मंडल के पांचवें सदस्य के रुप में अपनी उपस्थिति दी। उन्होंने आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ और उपाध्यक्ष श्री सूर्यमणी मिश्रा से मुलाकात की। श्री धुप्पड और श्री मिश्रा ने उनका स्वागत करते हुए बधाईदी। श्रीमती चन्द्रावती साहू पूर्व में नगर पालिक निगम रायपुर की पार्षद रह चुकी है।


Nov 3, 2022

राज्योत्सव में आरडीए के फ्लैट्स और सड़क के मॉडल का आकर्षण

                                       छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022

अपना घर खरीदने महिलाओं की रूचि ज्यादा, खूब कर रही हैं पूछताछ


रायपुर 02 नवंबर 2022/ रायपुर के साईंस कालेज मैदान में चल रहे छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में रायपुर विकास प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल में महिलाएं फ्लैट्स और मकानों की खूब जानकारी ले रही हैं। यही नहीं वे मॉडल और पोस्टर की अपने मोबाईल से फोटो भी खींच रही हैं।


आकर्षक स्टॉल में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी वर्तमान में चल रही योजनाओं के विकास और निर्माण के साथ स्थल में निर्माण के दौरान की कई गतिविधियों की फोटो प्रदर्शित की है। इसमें सड़क निर्माण के समय नमी की जांच और रोड रोलर से सड़क को ठोस बनाने को फोटो प्रदर्शित की गई है।

      उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के अथक प्रयासों से रायपुर विकास प्राधिकरण की आर्थिक स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। उनके नेतृत्व व कार्यकाल में आरडीए आज तक लगभग 535 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की संपत्ति विक्रय कर चुका है। इस दौरान आरडीए ने दो बार सर्वाधिक बिकी का रिकार्ड तोड़ा है। अप्रैल 2022 में प्राधिकरण ने एक माह में अब तक की सर्वाधिक बिक्री का रिकार्ड कायम किया। अप्रैल माह में प्राधिकरण ने 79.91 करोड़ रुपए की संपत्ति विक्रय की थी। इस कारण रायपुर विकास प्राधिकरण वित्तदायी संस्था हडको का 71 करोड़ रुपए और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का इन्द्रप्रस्थ रायपुरा विकास योजना के लिए गया 57 करोड़ रुपए ऋण ब्याज सहित पूरा चुका कर ऋण से मुक्त हो गया है। वहीं कमल विहार योजना के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लिए गया 6 सौ करोड़ रूपए का ऋण अगले वर्ष दिसंबर तक पूरा चुका दिया जाएगा। इसमें अब लगभग 3 सौ करोड़ रुपए देना शेष रह गया है।






Nov 1, 2022

राज्योत्सव में आरडीए उपलब्ध करा रहा नागरिक सुविधाओं के लिए आवेदन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आरडीए स्टॉल का किया अवलोकन

रायपुर 1 नवंबर 2022/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने साईंस कालेज मैदान में आयोजित प्रदर्शनी के विकास और निर्माण की जानकारी के साथ स्टॉल में नागरिक सेवाओं को आसान बनाते हुए विभिन्न आवेदन पत्र उपलब्ध कराए हैं। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन के निर्देश पर स्टॉल में प्राधिकरण की विभिन्न संपत्तियों यथा फ्लैट्स, आवासीय व बिजनेस प्लॉट, दुकान व हॉल खरीदने के इच्छुक आवेदकों के लिए आवेदन पत्र, उत्तराधिकारी नामांतरण, हस्तांतरण, विक्रय अनापत्ति पत्र व संपत्तियों के फ्रीहोल्ड के आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है ताकि आवेदक इस हेतु कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकें।

रायपुर विकास प्राधिकरण ने राज्योत्सव के अपने स्टॉल में विक्रय की जा रही संपूर्ण संपत्तियां जिसमें निर्माणाधीन आवास एवं व्यवासायिक संपत्तियों सहित निर्माण गतिविधियों की जानकारी तथा फ्लैट्स व सड़क निर्माण के मॉडल भी प्रदर्शित किए हैं। स्टॉल में प्राधिकरण की विकसित योजनाओं के साथ ही पूर्ण की गई योजनाओं की भी जानकारी दी गई है।

इससे पहले प्रदेश के  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज दोपहर छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2022 की प्रदर्शनी में रायपुर विकास प्राधिकरण के स्टॉल का अवलोकन किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास के मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत और राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।