Search This Blog

Sep 2, 2021

आरडीए के उपाध्यक्षों व सदस्यों का बोरियाखुर्द योजना का दौरा

715 आवास व 23 दुकानों के निर्माण कार्यों को बताया बेहतर


रायपुर, 02 सितंबर 2021/ रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय और संचालक मंडल के सदस्यों ने आज बोरियाखुर्द योजना में निर्माणाधीन 715 आवासीय योजनाओं का अवलोकन किया। इसके अंतर्गत योजना में निर्माणाधीन 192 एलआईजी फ्लैट्स और 523 स्वतंत्र ईडब्लूएस व एलआईजी आवासों का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व्दय श्री सूर्यमणि मिश्रा व श्री शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री राजेन्द्र पप्पू बंजारे,  श्रीमती ममता राय और श्री हीरेन्द्र देवांगन ने योजना स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को देखा और इसे बेहतर बताया।

प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि यह निर्माण कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। जिसमें आवंटितियों को अनुदान व ब्याज राशि में अनुदान की सुविधा है। यहां निर्माणाधीन मकानों में स्वतंत्र आवासों की काफी मांग रही और इसमें प्रायः सभी की बुकिंग हो गई है। वहीं 8 मंजिलीय 192 एलआईजी फ्लैट्स में भी लगातार बुकिंग हो रही है। श्री गुप्ता ने जानकारी दी कि बोरियाखुर्द योजना में  प्राधिकरण ने पूर्व में दो ग्रुप में 1800 फ्लैट्स का निर्माण किया था, जो राज्य़ शासन की वित्त पोषित योजना थी। यह फ्लैट्स न्यून निम्न आय वर्ग के लिए बनाए गए थे।  प्राधिकरण के उपाध्क्षव्दय और सदस्यों ने योजना के ग्रुप-बी में निर्मित 23 दुकानों का भी अवलोकन किया। प्राधिकरण व्दारा इन दुकानों का नियमित रुप से आवंटन किया जा रहा है। स्थल निरीक्षण के इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता श्री आर.के.जैन, सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा और उप अभियंता श्री विवेक सिन्हा भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked