Search This Blog

Feb 13, 2021

आरडीए ने प्रापर्टी सेल के सारे रिकार्ड तोड़े

 एक दिन में 51.94 करोड़ रुपए के 119 प्लॉट बिके


कमल विहार सीबीडी के सभी 387 प्लॉट बिके
 
               

रायपुर 13 फरवरी 2021/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने कल प्रॉपर्टी सेल का एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए  सभी पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। प्राधिकरण कार्यालय में कल हुई संपत्ति की निविदा प्रक्रिया में 119 प्लॉट 51.94 करोड़ रूपए में बिके। चार साल पहले प्राधिकरण में एक दिन में 25 करोड़ रूपए की प्रापर्टी विक्रय करने का रिकार्ड बना था। कल कमल विहार में कुल 118 प्लॉट बिके जिसमें से केन्द्रीय व्यावसायिक केन्द्र (सीबीड़ी) के 107 प्लॉट शामिल थे।

               रायपुर विकास प्राधिकरण को आर्थिक रुप से मजबूत करने यह रिकार्ड सेल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के नेतृत्व और प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ के सक्रिय प्रयासों के कारण हुआ है। इस हेतु प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री धुप्पड़ कुछ समय से लगातार चेम्बर्स ऑफ कामर्स के पदाधिकरियों से संपर्क में थे। अपने इन प्रयासों के तहत उन्होनें चेम्बर्स के पदाधिकारियों और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के व्यापारियों को अधिकारियों के साथ कमल विहार भेज कर व्यावसायिक भूखंडों में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन कराया। चर्चा के दौरान प्राधिकरण के अध्यक्ष ने चेम्बर के पदाधिकारी योगेश अग्रवाल, इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पदाधिकारी राधाकृष्ण सुन्दरानी, निकेश बरडिया, प्रमोद जैन, महेन्द्र तलरेजा और राजेश वासवानी के साथ इलेक्ट्रानिक व्यवसायियों को निविदा प्रक्रिया से अवगत करावाया। फलस्वरूप व्यापारियों ने पूरे भरोसे और तसल्ली के बाद कमल विहार के सेक्टर 7बी में स्थित सीबीड़ी के 107 व्यावसायिक भूखंड़ों की निविदाएं भर कर भूखंड खरीदे। इन व्यावसायिक भूखंडों के एक साथ विक्रय होने से प्राधिकरण व्दारा एक दिन में सर्वाधिक भूखंड बिकने का अब तक के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं।

 कल हुई निविदा में कमल विहार योजना के सेक्टर लेवल का एक व्यावसायिक भूखंड, सार्वजनिक तथा अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग का एक और आवासीय के 8 भूखंडों सहित इंद्रप्रस्थ रायपुरा का एक आवासीय भूखंड का विक्रय हुए। कमल विहार में इलेक्ट्रानिक मार्केट के व्यवसायियों व्दारा एक साथ 107 भूखंड लेने के बाद से अब सीबीडी के सभी 387 भूखंड बिक गए हैं।  

उल्लेखनीय है कि 21  जुलाई 2020 को रायपुर विकास प्राधिकरण के  अध्यक्ष का पदभार  संभालने के बाद श्री सुभाष धुप्पड़ ने कहा था कि वे प्राधिकरण को फिर से लाभ में लाएगें। प्राधिकरण पिछली सरकार के पहले लाभ में था अब फिर से लाभ में आएगा। उन्होनें कहा था कि अब श्री भूपेश बघेल की सरकार में रायपुर विकास प्राधिकरण फिर से आर्थिक रुप से मजबूत हो कर शहर विकास के लिए बेहतर काम करेगा

उधर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज तांबोली ने यह जानकारी दी कि कमल विहार योजना के व्यावसायिक, सार्वजनिक व अर्धसार्वजनिक तथा मिश्रित उपयोग के भूखंडों पर 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जो 31  मार्च 2021 तक लगातार जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked