आरडीए संचालक मंडल का निर्णय
रायपुर,05 फरवरी 2021/ कमल विहार योजना के व्यावसायिक, सार्वजनिक
व अर्धसार्वजनिक तथा मिश्रित उपयोग के भूखंडों पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह छूट कल 6 फरवरी
से विक्रय होने वाले भूखंडों पर 31 मार्च 2021 तक दी जाएगी। रायपुर विकास प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री सुभाष धुप्पड़ की अध्यक्षता में आज हुई बैठक में संचालक मंडल में यह
निर्णय लिया।
संचालक मंडल के सदस्य
सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. अय्याज तांबोली ने छूट का
प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि गत दो वर्षों में कमल विहार यॉजना के सार्वजनिक
अर्धसार्वजनिक, व्यावसायिक व मिश्रित भूखंडों के विक्रय
की गति काफी धीमी हो गई है। भूखंड के विक्रय में तेजी लाने के लिए पहले से दी जा
रही 3.3 प्रतिशत की छूट को बढ़ा कर 5 प्रतिशत किया जाना होगा। उन्होनें कहा कि
भूखंड विक्रय में तेजी आने से बैंक से लिए गए ऋणों का भुगतान हो सकेगा फलस्वरुप
प्राधिकरण पर ब्याज भुगतान का भार कम होगा। चर्चा के बाद संचालक मंडल ने प्रस्ताव
को सर्वसम्मति से अपनी स्वीकृति प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण कमल विहार योजना के आवासीय
भूखंडों को पहले से ही प्रो रेटा आधार पर 7 से 60 दिनों में 4.4
से 3.3 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रहा है।
प्राधिकरण कार्यालय में आज हुई संचालक मंडल की बैठक में वित्त विभाग की विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा, उप सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग श्री सी.तिर्की, नगर पालिक निगम रायपुर के उपायुक्त श्री अरविंद शर्मा, नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के उप संचालक श्री भानुप्रताप सिंह पटेल, डिप्टी कलेक्टर रायपुर श्रीमती पूनम शर्मा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आर.एस. अजगल्ले, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता श्रीमती सीमा दीवान सदस्य प्रतिनिधि के रुप में उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked