Search This Blog

Feb 29, 2020

आरडीए की प्रापर्टी बिक्री में आई तेजी

दो माह में 33.42 करोड़ की 325 संपत्तियां बेची
नियमित रुप से हर माह बेची जा रही है प्रापर्टी
     
रायपुर29 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण की प्रापर्टी ब्रिकी में अब काफी तेजी आ गई है। प्राधिकरण की वेबसाईट में जानकारी डाले जाने और योजना के प्रचार- प्रसार के बाद से जनवरी में 5.93 करोड़ और फरवरी में 27.48 करोड़ रुपए की संपत्ति की ब्रिकी हुई है। इससे मात्र दो महीनों में 33.42 करोड़ रुपए की 325 प्रापर्टी बिकी है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की लगभग 410 करोड़ रुपए की संपत्तियां जिनमें आवासीय व व्यावसायिक प्लाट, दुकानें व फ्लैट्स के लिए निविदा के विज्ञापन प्रकाशन के बाद से लोग लगातार इसकी जानकारी ले रहे हैं और प्रापर्टी खरीद रहे हैं।
      श्री भीम सिंह ने बताया कि प्राधिकरण अब बोरियाखुर्द योजना में निर्माणाधीन 523 रोहाऊस स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों की पूर्व में कराए गए 168 पंजीयनकर्ताओं की 5 मार्च को लाटरी से आवंटन के बाद शेष बचे मकानों की बुकिंग भी शुरु करेगा। इसमें 2 बीएचके मकान की कीमत 8.60 लाख रुपए तथा 1 बीएचके मकान की कीमत 7.20 लाख रुपए है। श्री सिंह ने बताया कि बोरियाखुर्द में निर्माणाधीन एलआईजी 111 फ्लैट्स जिसकी कीमत 7.86 लाख रुपए का भी विक्रय किया जा रहा है। इसका पंजीयन 3 मार्च से शुरु हो जाएंगे। उन्होंने बताया की रायपुर शहर के ह्द्य स्थल शारदा चौक योजना में भूतल में दुकानें और प्रथम तल पर हॉल व कक्ष निविदा से विक्रय करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। न्यू राजेन्द्रनगर में भक्त माताकर्मा कॉम्पलेक्स के प्रथम तल पर 24 दुकानें, हीरापुर में न्यून निम्न आय वर्ग के लिए 19 फ्लैट्स, कमल विहार, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना के फेज 1 व फेज 2 में आवासीय तथा मिश्रित प्रयोजन के भूखंडों के लिए भी निविदा के माध्यम से विक्रय किए जा रहे है। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संपत्तियों का विक्रय नियमित रुप से माह में एक से दो बार किया जा रहा है। इन संपत्तियों के संबंध में आवेदन पत्र, नियम एवं शर्तें रायपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाईट आरडीए रायपुर डॉट काम में भी उपलब्ध है।

न्यू राजेन्द्रनगर में आरडीए ने एक करोड़ के प्लॉट मुक्त कराया


कार्नर में आवंटित मकान को बेचा फिर बाजू में रिक्त प्लाट पर
अवैध कब्जा कर मकान बनाया और रहने लगा


रायपुर, 29 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज न्यू राजेन्द्रनगर 8 ईडब्लूएस भूखंडों पर किया गया कब्जा हटाया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिहं के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में लीलाधर चन्द्राकर व्दारा उक्त भूखंडों के साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। उसके व्दारा वहां बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण कर सीमेंट और लोहे की छड़ से कालम खड़ा कर भवन निर्माण किया जा रहा था। यहां शामियाना भी लगाया गया था और धार्मिक कार्यक्रम करने की तैयारी की जा रही थी। प्राधिकरण के तकनीकी और राजस्व अमले ने आज इन 8 भूखंडों पर किए गए सभी निर्माण कार्यों को जेसीबी की मदद से तोड़कर अपने पक्ष में कब्जा ले लिया गया। प्राधिकरण व्दारा आज लगभग एक करोड़ रुपए मूल्य की संपत्तियों से अवैध कब्जा हटाया गया।  
वहीं एक अन्य कार्नर के ईडब्लूएस भूखंड क्रमांक 501 में रह रहे एस. भाटिया ने आवंटित अपना मकान बेच कर बाजू की 470 वर्गफुट रिक्त भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर मकान बनाया और उस पर निवास कर रह रहा था। प्राधिकरण ने आज उनका गेट तोड़ कर एक सप्ताह में मकान खाली करने का समय दिया। इसी प्रकार न्यू राजेन्द्रनगर भूखंड क्रमांक 608 की स्वामी निर्मला मोरे ने कार्नर के 600 वर्गफुट के रिक्त भूखंड व सड़क की भूमि पर पक्की बाऊन्ड्रीवाल का निर्माण किया था। प्राधिकरण ने इस भूमि पर किया गया पक्का निर्माण हटाया। आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन, राजस्व अधिकारी सुश्री नेहा भेड़िया, राजस्व अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान, सी.पी.सिन्हा, देवाशीष भादुड़ी, अरूण बरोरे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Feb 22, 2020

इन्द्रप्रस्थ-रायपुरा में कब्जा कर खेती करने वाले का आरडीए ने अवैध कब्जा हटाया

नाला पाट कर सड़क बनाने वाले पर भी होगी कार्रवाई

रायपुर, 22 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में वंडरलैंड रिक्रिएशन पार्क के पीछे रिक्त भूमि पर किए गए अवैध कब्जा कर खेती कर रहे व्यक्ति का अवैध कब्जा हटा दिया। उसके व्दारा लगाया गया लोहे का गेट भी तोड़ा गया। इसके बाद रायपुरा में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में अवैध रुप से गुमटियां रख कर व्यवसाय कर रहे दो गुमटियों को हटाया गया। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज-2 योजना के बाहर के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग कर उसकी सड़कों को इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की योजना की सड़कों से जोड़ने के प्रयासों को भी प्राधिकरण के अधिकारियों ने आज रोक दिया।  

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में अतंर्गत योजना की सीमा से लग कर बहने वाले नाले को कुछ व्यक्तियों व्दारा पाट कर सड़क बनाने के प्रयास को प्राधिकरण की टीम ने रोका। यहां नाले की धारा की दिशा को मोड़ कर उस पर ह्यूम पाईप डाले गए थे। उसके बाजू से पत्थर की दीवार बना कर पुलिया बनाने का प्रयास किया जा रहा था ताकि नाले के दूसरे ओर प्लाटिंग कर उसे इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की सड़क से जोड़ा जा सके। प्राधिकरण की तकनीकी और राजस्व शाखा की संयुक्त टीम ने आज ऐसी कोशिशों को नाकाम कर दिया।   
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने बताया कि इस विषय पर कलेक्टर रायपुर और कमिश्नर रायपुर नगर पालिक निगम को पत्र लिख कर जानकारी दी जाएगी। ऐसी किसी भी अवैधानिक गतिविधियों को रोका जाएगा। अवैध कब्जा हटाने के आज के इस अभियान में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री सुशील शर्मा, राजस्व अधीक्षक श्री ज्ञानेश रेड्डी, राजस्व निरीक्षक श्री रज्जाक खान व सी.पी.सिन्हा, हरीश नायडू, राजकुमार अवस्थी व कमल शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।

Feb 19, 2020

बाम्बे मार्केट में आरडीए की बड़ी कार्रवाई


12 सालों से किराया राशि जमा नहीं करने वाले 6 पत्रिकाओं  
को आवंटित कार्यालय कक्षों का कब्जा आरडीए ने वापस लिया
49.55 लाख जमा नहीं करने वाले 2 संस्थाओं के कक्ष किए गए सील

रायपुर, 19 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज बकाया वसूली अभियान के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई करते हुए बाम्बे मार्केट के प्रथम एवं व्दितीय तल पर 6 पत्रिकाओं को आवंटित कार्यालय कक्षों का कब्जा आज वापस ले कर उसे सील कर दिया। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने जानकारी दी कि इन 6 संस्थानों को 2007 से 2009 के मध्य कार्यालयों हेतु कक्षों का आवंटन किया गया था। इन संस्थानों को 20 अगस्त 2018 को भी नोटिस दे कर राशि जमा करने के लिए कहा गया था किन्तु इनके व्दारा लगभग 39.46 लाख रुपए की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। प्राधिकरण व्दारा अब इन कक्षों को विक्रय करने की कार्रवाई की जाएगी।  

इसके अलावा बाम्बे मार्केट के ब्लॉक-ए के व्दितीय तल पर दो संस्थानों पर 49.55 लाख रुपए की राशि का भुगतान नहीं करने पर उसे सील कर दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि 12 साल पहले कुछ पत्रिका संस्थानों को 285 से 550 वर्गफुट के कक्षों का आवंटन कार्यालय संचालन के लिए किया गया था। आवंटन के बाद से ही उनके व्दारा किराया जमा नहीं की गई फलस्वरुप रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा उन्हें कई बार नोटिस जारी की किन्तु उसके बाद भी आवंटितियों ने किराया राशि जमा नहीं की। इस कारण आज प्राधिकरण ने बाम्बे मार्केट स्थित ब्लाक-बी में संचालित छत्तीसगढ़ की आवाज, छत्तीसगढ़ संयुक्त पत्रकार संघ, प्रान्त संयोजक अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भाग्योत्कर्ष, सहकार भारती छत्तीसगढ़, हिन्दी चैनल को आवंटित कक्षों में ताला और सील लगा कर इसका कब्जा वापस ले लिया। बाम्बे मार्केट के ब्लाक-ए में इंडियन न्यूज सर्विस और दैनिक कुम्भ समाचार पत्र के कार्यालय को ताला लगा कर सील किया गया। इन पर किराया राशि के रुप में प्राधिकरण को 49.55 लाख रुपए लेना बाकी है। 
आज की इस कार्रवाई में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनिल गुप्ता, कार्यपालन अभियंता श्री प्रमोद बैस, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन, संतोष कुमार सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी श्री ज्ञानेश रेड्डी, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रज्जाक खान और जॉनसन मसीह उपस्थित थे।
                                        



 

Feb 14, 2020

410 करोड़ की नई संपत्तियों जारी करने के बाद आरडीए की प्रापर्टी लेने लोगों का रुझान बढ़ा

एक माह में 11.31 करोड़ की प्रापर्टी बिकी
रेरा से पंजीयन के बाद बोरियाखुर्द में 523 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों
व 192 एलआईजी फ्लैटेस की बिक्री भी होगी शुरु
रायपुर, 14 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा कमल विहार की 350 करोड़ रुपए की और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की 60 करोड़ रुपए की नई संपत्तियों का विक्रय शुरु करने के बाद अब लोगों का प्राधिकरण की संपत्ति लेने का रुझान बढ़ने लगा है। जनवरी माह से दो बार की निविदाओं में लगभग 11.31 करोड़ रुपए की प्रापर्टी बिक चुकी है। विक्रय की सभी संपत्तियां जिनमें आवासीय और व्यावसायिक भूखंड, दुकानें, कक्ष, फ्लैट की जानकारियां, नियम एवं शर्तें प्राधिकरण की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू आरडीए डॉट कॉम में अपलोड की गई है।  
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के अनुसार आज हुई निविदा में आवासीय, बिजनेस और मिश्रित के 25 प्लॉट 5.59 करोड़ रुपए में निविदा के माध्यम से बिके। कमल विहार में आज कुल 20 प्लॉट निविदा के माध्यम से बिके। जिससे प्राधिकरण को 3.49 करोड़ रुपए की आय होगी। इसमें आवेदकों ने आवासीय के 17, बिजनेस के 3 प्लाट खरीदे। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 3 आवासीय और 2 आवासीय सह व्यावसायिक वाले मिश्रित प्लाट बिके। इससे प्राधिकरण को 2.10 करोड़ रुपए की आवक होगी।
रायपुर विकास प्राधिकरण अब हर माह दो बार दूसरे और चौथे शुक्रवार को कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजनाओं के प्लाटों की निविदा के माध्यम से प्लाटों का आवंटन कर रहा है। वहीं कमल विहार के एलआईजी फ्लैट्स महीने के दूसरे और चौथे बुधवार को निविदा के माध्यम से आवंटन किए जा रहे है। प्राधिकरण की पुरानी योजनाओं भक्त माताकर्मा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में दुकानें, डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा और हनुमान मंदिर योजना शास्त्री चौक में व्यावसायिक कक्ष व दुकानों को हर माह के दूसरे और चौथे सोमवार की निविदा व्दारा विक्रय किया जा रहा है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने बताया की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा के 40 छोटे आकार के फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 120 फ्लैट्स में बड़े आकार के 11 फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज-1 में 14 आवासीय भूखंड, कमल विहार के सेक्टर 10 में 10  रोहाऊस डुप्लेक्स मकानों का विक्रय अगले सप्ताह प्रारंभ किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बोरियाखुर्द योजना में रेरा से अनुमोदन के बाद अब निर्माणाधीन 523 स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों और 192 एलआईजी फ्लैट् का भी शीघ्र ही विक्रय प्रारंभ किया जाएगा।