एक माह में 11.31 करोड़ की प्रापर्टी बिकी
रेरा से पंजीयन के बाद बोरियाखुर्द में 523 स्वतंत्र
ईडब्लूएस मकानों
व 192 एलआईजी फ्लैटेस की बिक्री भी होगी शुरु
रायपुर, 14 फरवरी 2020/ रायपुर विकास प्राधिकरण
व्दारा कमल विहार की 350 करोड़ रुपए की और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा की 60 करोड़ रुपए
की नई संपत्तियों का विक्रय शुरु करने के बाद अब लोगों का प्राधिकरण की संपत्ति
लेने का रुझान बढ़ने लगा है। जनवरी माह से दो बार की निविदाओं में लगभग 11.31
करोड़ रुपए की प्रापर्टी बिक चुकी है। विक्रय की सभी संपत्तियां जिनमें आवासीय और
व्यावसायिक भूखंड, दुकानें, कक्ष, फ्लैट की जानकारियां, नियम
एवं शर्तें प्राधिकरण की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू आरडीए डॉट कॉम में अपलोड की गई
है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह के
अनुसार आज हुई निविदा में आवासीय, बिजनेस
और मिश्रित के 25 प्लॉट 5.59 करोड़ रुपए में निविदा के माध्यम से बिके। कमल विहार
में आज कुल 20 प्लॉट निविदा के माध्यम से बिके। जिससे प्राधिकरण को 3.49 करोड़
रुपए की आय होगी। इसमें आवेदकों ने आवासीय के 17, बिजनेस के
3 प्लाट खरीदे। वहीं इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 3 आवासीय और 2 आवासीय सह व्यावसायिक
वाले मिश्रित प्लाट बिके। इससे प्राधिकरण को 2.10 करोड़ रुपए की आवक होगी।
रायपुर विकास प्राधिकरण अब हर माह दो बार दूसरे और चौथे
शुक्रवार को कमल विहार और इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजनाओं के प्लाटों की निविदा के
माध्यम से प्लाटों का आवंटन कर रहा है। वहीं कमल विहार के एलआईजी फ्लैट्स महीने के
दूसरे और चौथे बुधवार को निविदा के माध्यम से आवंटन किए जा रहे है। प्राधिकरण की
पुरानी योजनाओं भक्त माताकर्मा व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में दुकानें, डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर रावांभाठा और
हनुमान मंदिर योजना शास्त्री चौक में व्यावसायिक कक्ष व दुकानों को हर माह के
दूसरे और चौथे सोमवार की निविदा व्दारा विक्रय किया जा रहा है।
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री भीम सिंह ने
बताया की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना रायपुरा के 40 छोटे आकार के फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 120 फ्लैट्स में
बड़े आकार के 11 फ्लैट्स, इन्द्रप्रस्थ रायपुरा फेज-1 में 14
आवासीय भूखंड, कमल विहार के सेक्टर 10 में 10 रोहाऊस डुप्लेक्स मकानों का विक्रय अगले सप्ताह प्रारंभ किया जाएगा। इसके
अतिरिक्त बोरियाखुर्द योजना में रेरा से अनुमोदन के बाद अब निर्माणाधीन 523
स्वतंत्र ईडब्लूएस मकानों और 192 एलआईजी फ्लैट् का भी शीघ्र ही विक्रय प्रारंभ
किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked