Search This Blog

Feb 26, 2018

💥 कमल विहार में बिजली आ गई

पानी सप्लाई के लिए पावर पंप भी शुरु हुए


रायपुर, 26 फरवरी 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना आज ऊर्जीकृत हो गया. विद्युत आने के साथ ही सेक्टर 2 मे स्थित 25 लाख लीटर के जलागार के भरने के लिए पावर पंप की भी शुरुआत की गई. कमल विहार के इस ऐतिहासिक मौके पर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने 33 /11 किलोवाट के सब स्टेशन का बटन दबा कर औपचारिक उदघाटन किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के सदस्य श्री गोपी साहू, श्री नारद कौशल, श्री रविन्द्र बंजारे, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी, विद्युत मंडल के कार्यपालन अभियंताव्दय श्री संजय कुमार जैन और श्री देव कुमार साहू, वैपकास, एलएंडटी और रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

प्राधिकरण के सीईओ श्री कावरे ने बताया कि कमल विहार में काफी इंतजार के बाद शुरु हुई बिजली और पानी से यहां के बसाहट में तेजी आएगी. कमल विहार में 33 /11 किलोवाट क्षमता के सब स्टेशन को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल व्दारा
माना और डूमा सब स्टेशन से ऊर्जीकृत किया गया है. कमल विहार सेक्टर 1 में बनाए गए सब स्टेशन में 33 /11 किलोवाट विद्युत ऊर्जा को 11 किलोवाट में स्टेप डाऊन ट्रांसफार्मर से कमल विहार के डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर तक और वहां से पिलर फीडर के माध्मय से घर – घर तक पहुंचाया जाएगा. कमल विहार के निवासियों को अपने घर का विद्युत कनेक्शन लेने के लिए विद्युत मंडल से संपर्क करना होगा. वहीं पानी की सप्लाई रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा की जाएगी. प्राधिकरण व्दारा विद्युत मंडल को सब स्टेशन की स्थापना के लिए भूमि का आवंटन मात्र एक रुपए की टोकन राशि पर किया गया है.


No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked