Search This Blog

Jan 17, 2018

न्यू राजेन्द्रनगर में अवैध प्लॉटिंग पर आरडीए सख्त

अध्यक्ष ने जांच कमेटी बनवाई, एक सप्ताह में रिपोर्ट, फिर कार्रवाई

रायपुर 17 जनवरी 2018, न्यू राजेन्द्रनगर योजना क्षेत्र में कुछ निजी भूस्वामियों व्दारा अवैध रुप से प्लॉट काट कर बेचने को रायपुर विकास प्राधिकरण ने गंभीरता से लिया है. वहीं दीपक नगर कॉलोनी क्षेत्र में स्थानीय निवासियों व्दारा खुले क्षेत्र में अतिक्रमण कर उसका उपयोग किया जा रहा है. इन शिकायतों पर आज प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कटोरातालाब सेक्टर 7 और न्यू
राजेन्द्रनगर योजना का दौरा किया. उन्होंने पाया कि प्राधिकऱण के योजना क्षेत्र में होने के वाबजूद भी कुछ निजी भूमिधारियों व्दारा बिना किसी अनुमति के अवैध रुप से प्लॉट काट कर विक्रय कर रहे हैं. साथ ही वहां के निवासी प्राधिकरण से अनापति प्रमाण पत्र किए बिना ही मकानों का विक्रय कर रहे हैं. इस पर अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने पूरे मामले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे को निर्देश दिया है कि इसकी विस्तृत जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत की जाए. इसके बाद प्राधिकरण व्दारा कार्रवाई की जाएगी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कावरे ने दोपहर बाद अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान के नेतृत्व में एक समिति का गठित कर दी जो एक सप्ताह में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. समिति में प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान व वरिष्ठ राजस्व सलाहकार श्री एम.आर. जंघेल को शामिल किया गया है.

आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने स्थानीय निवासियों के अनुरोध पर न्यू राजेन्द्रनगर में उद्यान के लिए आरक्षित भूमि पर दो उद्यानों को  विकसित करने का भी आश्वासन दिया. इसके तहत उद्यान क्षेत्र में पौधरोपण तथा पॉथवे का निर्माण किया जाएगा. इसमें निगम निगम के सहयोग से ओपन जिम
की स्थापना भी की जाएगी. श्री श्रीवास्तव से निवासियों ने उनके मकानों को शीघ्र ही फ्रीहोल्ड, नामांतरण व कार्नर प्लाटों का आवंटन करने का आग्रह किया. इस पर आरडीए अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण व्दारा नियमानुसार सभी समस्याओं का परीक्षण कर उसका युक्तियुक्त समाधान कर दिया जाएगा. श्री संजय श्रीवास्तव के दौरे में प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान, सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुमार जैन, सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित सहित स्थानीय नागरिक श्री लीलाधर चन्द्राकर, श्री के.बी.ब्रम्ह, श्री गुरदीप टूटेजा, श्री विवेक वर्धन, श्री तृप्ति भट्ट, स्वरुप टाटिया, शोभा जोशी और श्री नारवनी उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked