Search This Blog

Jan 19, 2018

टिकरापारा में 50 साल पहले बने आरडीए फ्लैट्स के पुनर्निर्माण की कवायद


रायपुर, 19 जनवरी 2018, रायपुर विकास प्राधिकरण की टिकरापारा योजना में स्थित 96 टिनामेंट फ्लैट्स का नव निर्माण करने की कवायद शुरु हो गई है. लगभग 50 साल पहले बने 96 टिनामेंट के फ्लैट्स अब जर्जर होने लगे हैं. इसलिए स्थानीय निवासियों व्दारा की मांग पर अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आर्किटेक्ट आनंद खाड़िया व्दारा नए फ्लैट्स का एक प्रस्ताव का आज एक प्रस्तुतिकरण देखा. इसमें दो बीएचके व एक बीएचके सुविधा वाले फ्लैट्स की ड्रॉईंग तैयार की गई है जिसमें कैम्पस बाऊन्ड्रीवाल के साथ ही आधुनिक सुविधाएं भी होंगी. जबकि पूर्व से निर्मित 96 टिनामेंट्स में सिर्फ दो कमरे लैट्रिन व बॉथरुम ही है. रसोई नहीं होने के कारण लोग बॉलकनी को ही रसोई के रुप में उपयोग कर रहे हैं. आज प्राधिकरण कार्यालय में निवासियों ने प्रस्तुतिकरण देखा तथा फ्लैट्स के अन्य लोगों से चर्चा कर सुझाव देने की बात कही. इस अवसर पर प्राधिकरण के उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया उपस्थित थे. 


No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked