कमल
विहार स्थित अधूरा पड़ा श्मशान विकसित होगा
पहले से
बने अधूरे श्मशान में गेट,बाऊन्ड्रीवॉल व शेड का निर्माण की शुरुआत
मान्यताएं-परंपराएं जीवित
रहे इसलिए मुक्तिधाम का विकास - श्री संजय श्रीवास्तव
रायपुर,
06 जून 2017, कमल विहार के
सेक्टर एक में पूर्व से अधूरे पड़े श्मशान को विकसित कर उसे सुविआजनक बनाया जाएगा
ताकि आसपास के गांवों के लोग यहां मृतकों का अंतिम संस्कार सम्मानजनक ढ़ंग से कर
सकें. इस हेतु रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष व्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री
रमेश सिंह ठाकुर, संचालक सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती एम. लक्ष्मी, पार्षद
श्रीमती यशोधरा कमल साहू के आतिथ्य में आज कमल विहार में श्मशान गृह में गेट, बाऊन्ड्रीवॉल,
शेड तथा टिकरापारा से कमल विहार के प्रमुख पहुंच मार्ग के समांतर बनी क्रांक्रीट
की नाली पर स्लैब निर्माण के कार्य की
शुरुआत की गई है.
निर्माण
कार्य के भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए रायपुर ग्रामीण
के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि शुरु में लोगों ने कमल विहार के बारे
में काफी दुष्प्रचार किया लेकिन इसके बनने के बाद लोगों की सारी आशंकाएं दूर हुई
और यह एक बेहतर बसाहट की योजना के रुप में सामने आई है. कमल विहार योजना लोगों को
इसलिए पसंद आई क्योंकि इसका अच्छा काम हुआ है इससे लोगों का भरोसा काफी बढ़ा है. उन्होंने
कहा रायपुर विकास प्राधिकरण के एक शासकीय संस्था होने से लोगों में यह विश्वास है
कि यहां किसी भी प्रकार की ठगी और लूट जैसी कोई बात नहीं होगी इसीलिए लोगों ने
बड़े भरोसे और विश्वास के साथ यहां पूंजी निवेश कर अपने लिए प्लॉट खरीदे हैं. श्री
शर्मा ने कहा कि कमल विहार के विकास और निर्माण से जनता का रायपुर विकास प्राधिकरण
जैसी संस्था के प्रति में विश्वास और बढ़ा है.
प्राधिकरण
के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए
कहा कि आज यदि दिल्ली में राज्यों के विकास की बात होती है तो उसमें तीन चार
राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम भी लिया जाता है. उन्होंने कहा कि कमल विहार आज देश
के अन्य कई राज्यों में विकसित होने वाली एक बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक है.
श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि हमारी मान्यताओं और पंरपराएं जीवित रहें इसीलिए
प्राधिकरण व्दारा एक अच्छे मुक्तिधाम के रुप में इस श्मशान को विकसित किया जाएगा. श्री
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि चार दिन पहले प्राधिकरण के संचालक मंडल ने यहां के गजराजबांधा
तालाब के 250 एकड़ क्षेत्र को लगभग 29 करोड़ रुपए की लागत से सौन्दर्यीकरण कर एक
अच्छे पर्यटन केन्द्र के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है. हमारी कोशिश है
कि बारिशों के बाद नवंबर में इसके पहले चरण का कार्य शुरु हो जाए ताकि अगले एक साल
में इसका आकार और काम दिखने लगे. पहले चरण के कार्य के अंतर्गत तालाब का गहरीकरण, तट का निर्माण, सायकल ट्रैक, फुटपाथ तथा आसपास के गांव वालों के लिए निस्तारी के लिए पचरी का निर्माण किया
जाएगा जिस पर 10 करोड़ रुपए का खर्च होगा. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण मारवाड़ी
श्मशान घाट में गैसीय शवदाह गृह को राज्य शासन के मिलने वाले 50 लाख रुपए के अनुदान
से उन्नत करने वाला है.
प्राधिकरण
के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने योजना की जानकारी देते हुए बताया
कि श्मशान गृह के लिए लगभग 1.70 एकड़ क्षेत्र में गेट तथा बाऊन्ड्रीवाल की लागत 11.44
लाख रुपए, शेड निर्माण का कार्य 2.81 लाख रुपए की लागत से तथा टिकरापारा से कमल
विहार पहुंच मार्ग के समांतर बनी क्रांक्रीट की नाली के ऊपर स्लैब निर्माण के
कार्य पर 15.21 लाख रुपए की लागत आएगी. इस कार्यक्रम को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष
श्री रमेश सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के श्री रमेश
राव ने किया. इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य अभियंता जे.एस.
भाटिया पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल
साहू, श्री खेमराज बाकरे, श्री रोहन विजय प्रधान, श्री राजेन्द्र साहू, टीकम साहू,
श्री राजेन्द्र साहू, कुंवर विजय सिंह, श्री छोटा विश्वकर्मा, गौतम साहू, मोहन
साहू अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
झलकियां : शहर विकास के कार्य के लिए
जमकर हुई प्रंशसा
भूमिपूजन के दौरान मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा
ने रायपुर विकास प्राधिकरण, उसके अधिकारियों और संस्था के कार्यों की जम कर तारीफ
की और कहा कि कमल विहार का कार्य काफी बेहतर हुआ है. उन्होंने अध्यक्ष श्री संजय
श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर व
संचालक सदस्यों के तालमेल और कार्यों की प्रशंसा की. वहीं प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव ने भी श्री सत्यनारायण शर्मा, मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल
श्री राजेश मूणत और पूर्व स्वर्गीय मंत्री श्री तरुण चटर्जी के व्दारा शहर विकास
के प्रति समझ और किए कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इन वरिष्ठ नेताओं के कार्यों
के कारण ही हम जैसे लोगों को भी शहर विकास के प्रति कार्य करने की समझ विकसित हुई
है. इसीलिए आज हम बेहतर काम कर पा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked