Search This Blog

Jun 5, 2017

विश्व पर्यावरण दिवस पर रायपुर विकास प्राधिकरण का आयोजन

विकास और पर्यावरण दोनों का संतुलित विकास जरूरी श्री संजय श्रीवास्तव

रायपुर, 05 जून 2017, विकास के साथ पर्यावरण का संरक्षण दोनों आज की आवश्यकता है. विकास तो होना ही चाहिए लेकिन पर्यावरण के संतुलन के साथ. गत दिनों बिलासपुर शहर में
तापमान का 49 डिग्री पहुंचना हमारे पर्यावरण के लिए एक गहरी चिंता का विषय है. रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में आयोजित पौधरोपण के दौरान उक्त बातें कहीं.
आरडीए अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि प्रकृति और हमारा जीवन एक दूसरे के पूरक है. पौधे लगाना ही काफी नहीं है वरन हमें लगाए गए पौधों को जीवित भी रखना है. उन्होंने उपस्थित निवासियों से आव्हान किया कि वे यहां लगाए गए पौधों का अपने बच्चों की तरह लालन पालन कर उसे बड़ा करें. उन्होंने कहा कि लोगों की कोशिश होनी चाहिए कि जितने भी पौधे यहां लगाए गए है वे सभी पोषित हो कर बड़े हों. श्री श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं में नीम, आम, करंज और गुलमोहर जैसे उपयोगी पौधे लगाए जो फल भी दे और छाया भी.

प्राधिकरण ने आज विश्व पर्यावरण दिवस पर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के एक
उदयान परिसर में स्थानीय नागरिकों के साथ पौधरोपण का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धनदास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, संचालक सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती एम. लक्ष्मी, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान,अधीक्षण अभियंता श्री अनवर खान, प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों सहित स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया. श्री कावरे ने इस मौके पर उपस्थितजनों से कहा कि वे विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस बात का संकल्प लें कि वे व्यक्तिगत स्तर पर अपने घर के आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे तथा उसकी देखभाल करेंगे. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked