30%, 10% व 12% प्रतिशत की छूट भी
जारी
रायपुर, 30 मई 2017, कमल विहार में एक बार फिर से छोटे आकार के प्लॉट उपलब्ध
हो गए हैं. रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने जनता की मांग पर बड़े प्लॉटों
को छोटा
कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसके अतिरिक्त जिन भूस्वामियों ने काफी समय पहले
भूखंड का आवंटन कर राशि जमा नहीं की थी उनके प्लॉट निरस्त किए गए थे, ऐसे प्लॉट भी
अब आवंटन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे के अनुसार
565 वर्गफुट तक के छोटे आकार के भूखंड कमल विहार में आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. यह भूखंड
कमल विहार के मध्य क्षेत्र में होने का कारण काफी अच्छी लोकेशन वाले प्लॉट हैं. उन्होंने
बताया कि प्राधिकरण व्दारा निरस्त किए गए सार्वजनिक व अर्ध्दसार्वजनिक, व्यावसायिक
सहित विशिष्ट आकार के विकसित भूखंड भी उपलब्ध है. श्री कावरे के अनुसार प्राधिकरण व्दारा
नब्बे दिनों में भुगतान करने पर व्यावासायिक प्लॉटों पर 30 प्रतिशत, दो हजार वर्गफुट
से बड़े आकार के भूखंडों पर 10 प्रतिशत तथा समय पूर्व राशि का भुगतान करने पर प्रो
रेटा आधार पर 12 प्रतिशत की भी छूट दी जा रही
है.