Search This Blog

May 15, 2017

पार्किंग को सुविधाजनक बनाने शारदा चौक में हटेंगे अवैध कब्जे और गुमटियां

अवैध कब्जों से मार्केट आने वालों को हो रही परेशानी 
रायपुर,15 मई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण की शारदा चौक योजना में पार्किंग को बेहतर बनाने के लिए दुकानों के सामने किए गए अवैध कब्जे और अवैध रुप से लगाई गई गुमटियां शीघ्र ही हटेगी.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी.कावरे ने आज अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर.दीवान, अधीक्षण अभियंता श्री ए. खान, कार्यपालन अभियंता श्री वाय.सी. साहू, सहायक राजस्व अधिकारी श्री आर.एस. दीक्षित, सहायक अभियंता श्री आर.के. जैन के साथ योजना का भ्रमण किया. श्री कावरे के अनुसार काफी दिनों से इस बात की शिकायतें आ रही थी कि शारदा चौक योजना में अवैध कब्जों के कारण पार्किंग में काफी असुविधा हो रही है. सर्वेक्षण में पाया गया कि यहां चाय नाश्ते की लगभग दस गुमटियां और लगभग 30 दुकानों के सामने अवैध रुप से कब्जा किया गया है. शारदा चौक योजना शहर के बीचों बीच होने के कारण यहां खरीददारी करने अन्य नगरों से काफी संख्या में लोग आते हैं. अवैध कब्जों और गुमटियों के कारण वाहन रखने की समस्या लगातार बढ़ रही है. श्री कावरे ने बताया कि यहां दुकानदारों से चर्चा की गई है तथा नोटिस भी दिया गया है किन्तु इन्हें अभी हटाया नहीं गया है. आज के भ्रमण के दौरान दुकानदारों ने स्वयं अवैध कब्जा हटाने की बात तो कही है पर यदि उनके व्दारा अवैध कब्जा नहीं हटाया जाता है तो प्राधिकरण व्दारा इसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked