समीक्षा बैठक में सीईओ के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना के ईड्ब्लूएस और
एलआईजी का निर्माण
संतोषजनक
रायपुर, 27 मई 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ-रायपुरा
का विकास कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी श्री एम.डी. कावरे की अध्यक्षता में तकनीकी शाखा की आज हुई एक समीक्षा बैठक
में निर्माण एजेंसी मेसर्स बारब्रिक प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को सख्त निर्देश दिया
गया कि वे भूमिगत अधोसंरचना जिसमें जलप्रदाय, बारिश के पानी की पाईप लाईन, विद्युत
तथा संचार के केबल लाईन बिछाने के कार्य सहित सड़क निर्माण का संपूर्ण कार्य जुलाई
तक पूरा कर लें.
श्री कावरे ने निर्माण एजेंसी को कड़े शब्दों में कहा कि अब उन्हें
कार्य की समय सीमा में कोई मोहलत नहीं दी जाएगी. यदि जुलाई तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ
तो नियमों के अनुसार पेनाल्टी अधिरोपित की जाएगी. बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी ने इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के शेष बचे भूस्वामियों से अनुबंध करने के लिए सहायक
राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया कि वे एक माह में यह कार्रवाई पूर्ण करें.
बैठक में गत 5 मार्च को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व्दारा प्रधानमंत्री
आवास योजना के भूमिपूजन के उपरांत निर्माणाधीन ईडब्लूएस और एलआईजी फ्लैट्स के कार्य
की भी समीक्षा की गई और इसके निर्माण की गति संतोषजनक पाई गई. आज की समीक्षा बैठक में अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता
श्री जे.एस. भाटिया, योजना के इंजीनियर्स तथा निर्माण एजेंसी का प्रतिनिधि उपस्थित
थे.
उल्लेखनीय है कि इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के 130 एकड़ में विकसित
की जा रही नगर विकास योजना में कमल विहार की तर्ज पर बेहतर अधोसंरचना का विकास कार्य
किया जा रहा है. योजना में प्राधिकरण व्यावसायिक, मिश्रित, आवासीय, उपयोग के विकसित भूखंडों का विक्रय कर रहा है. इनमें विकसित
व्यावसायिक और मिश्रित उपयोग के भूखंड की दर 2072 रुपए प्रति वर्गफुट तथा आवासीय विकसित
भूखंड की दर 1520 रुपए प्रति वर्गफुट है. प्राधिकरण अब तक 270 भूखंडों में से 95 भूखंडों
का विक्रय कर चुका है. जिससे प्राधिकरण को लगभग 30 करोड़ प्राप्त हुए है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked