Search This Blog

Apr 5, 2017

आरडीए के बोरियाखुर्द फ्लैट्स 4 करोड़ की वसूली बाकी

मार्च से 146 फ्लैट्स सील किए गए

रायपुर, 05 अप्रैल 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण बोरियाखुर्द स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना के आवंटितियों पर लगभग 4 करोड़ रुपए  बकाया वसूलने के लिए प्राधिकरण ने मार्च महीने से आज तक कुल 146 फ्लैट्स को सील कर दिया है. साथ ही 25 फ्लैट्स के नल कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे के निर्देश पर बोरियाखुर्द के फ्लैट्स के सर्वेक्षण कर पूरी जानकारी तैयार कराई गई है जिसमें यह पाया गया है कि यहां लगभग 75 प्रतिशत किरायेदार रह रहे हैं. आज योजना में सहायाक राजसव अधिकारी श्री आर. के. दीक्षित व्दारा 25 सील फ्लैटस सील किए गए थे जिसमें से 4 आवंटितियों व्दारा चेक से राशि दिए जाने पर उनके फ्लैट्स की सील खोली गई. श्री कावरे ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार 300 बकायादारों को और नोटिस दिया जा कर वसूली का कार्रवाई किया जाना है. उन्होंने बताया की जो फ्लैट्स खाली हो गए उन्हें फिर से विज्ञापन जारी कर आवंटन की कार्रवाई की जाएगी. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked