🔘 कमल विहार के प्लॉटों में अब जून तक 30% से 10% की छूट
🔘 स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक के भूखंडों पर पहली बार 10% की छूट
🔘 व्यावसायिक में 30% और 2000 वर्गफुट से बड़े आवासीय पर 10% की छूट
🔘 स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक के भूखंडों पर पहली बार 10% की छूट
🔘 व्यावसायिक में 30% और 2000 वर्गफुट से बड़े आवासीय पर 10% की छूट
📌 रायपुर, 25 मार्च 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने एक बार फिर से कमल विहार योजना में प्लॉट लेने वालों को 30 से 10 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया है. प्राधिकरण की फ्लैट्स योजनाओं के संबंध में आयोजित एक प्रेजेटेशन बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने वित्तीय सलाहकार व्दारा की गई फाइनेंशियल प्लॉनिंग के आधार पर आज यह छूट की घोषणा की है.
📌 इसमें प्राधिकरण व्दारा बिजनेस के सेक्टर व स्कीम लेवल के प्लाटों तथा सार्वजनिक व अर्ध्द्ध सार्वजनिक के प्लॉटों पर 30 प्रतिशत की छूट दी गई है. इस छूट में पहली बार स्वास्थ्य व शैक्षणिक प्रयोजन के प्लॉटों में भी 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है. इसके अतिरिक्त दो हजार वर्गफुट से बड़े आकार के आवासीय प्लॉटों पर 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह छूट उन्हीं आवंटितियों को मिलेगी जो 30 जून के पहले आवेदन कर आवंटन प्राप्त करेंगे. ऐसे आवंटितियों को 90 दिनों में पूरी राशि का भुगतान करना होगा. यदि कोई आवंटिति 90 दिन के पहले पूरी राशि का भुगतान करता है तो उसे प्रो रेटा आधार पर प्रतिदिन की गणना 12 प्रतिशत के आधार पर अतिरिक्त छूट भी मिलेगी.
📌 प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे ने बताया कि वर्तमान में यह छूट आवंटितियों को ब्याज की बचत राशि का लाभ देने के लिए की गई है. उन्होंने कहा कि कमल विहार के लिए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से प्राधिकरण ने 600 करोड़ रुपए का दीर्घकालीन ऋण लिया गया है जिसमें नियमित रुप से मूलधन तथा ब्याज की राशि का भुगतान किया जा रहा है. एक मुश्त राशि मिलने पर प्राधिकरण आवंटितियो से प्राप्त राशि बैंक को देगा, जिससे मूलधन की राशि में लगने वाले ब्याज में कमी होगी और इसी राशि का लाभ सीधे आवंटतियों को दिया जाएगा. श्री कावरे ने बताया कि बिजनेस प्लाटों पर अक्टूबर में जब 30 प्रतिशत की छूट दी गई थी उस समय रिकार्ड बिक्री हुई थी. श्री कावरे ने कहा कि कमल विहार योजना के प्लॉटों में छूट देने से वहां की बसाहट, व्यवसायिक व सार्वजनिक गतिविधियां में तेजी से आएगी. प्राधिकरण भी लगातार इस कोशिश में लगा हुआ है कि वहां सभी बुनियादी सुविधाएं विकसित हो जाए.📌 बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस.आर. दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्रीमती सुनयना शुक्ला, श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked