90 दिनों के भुगतान पर 15%
और 10%
की आकर्षक छूट
समय पूर्व भुगतान पर प्रो रेटा पर 12% अतिरिक्त छूट
रायपुर,15 फरवरी 2017, कमल विहार के
विकसित भूखंडों पर 15 व 10 प्रतिशत की छूट 01 मार्च तक दी जाएगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष
श्री संजय श्रीवास्तव के अनुसार कमल विहार योजना के विकास कार्यों के लिए गए ऋण पर
बैंक को दिये जाने वाले ब्याज के बदले ब्याज
की बचत का लाभ सीधे जनता को देने के लिए प्राधिकरण
व्दारा यह आकर्षक छूट दी जा रही है.
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कमल विहार के बिजनेस, सार्वजनिक
और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय में 10 प्रतिशत तथा
अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार के आवासीय भूखंड पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. किन्तु यह छूट उन्हीं आवेदकों को मिलेगी जो 90 दिनों के भीतर पूरी राशि
जमा कर देंगे. 90 दिनों में राशि जमा करने के अलावा यदि आवेदक निर्धारित तिथि से
पहले राशि जमा करेगा तो उसे प्रो रेटा आधार पर उसे 12 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी
जाएगी. ऐसे आवेदक जो 90 दिनों की छूट का लाभ नहीं लेना चाहते है उन्हें आवंटित
भूखंड आवंटन आदेश में दी गई तिथि से पूर्व राशि जमा करने पर 12 प्रतिशत का प्रो रेटा
आधार पर ब्याज राशि का लाभ मिलेगा. आरडीए अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं में
उपलब्ध प्लॉट, डुप्लेक्स, फ्लैट्स इत्यादि की सूचना वेबसाईट आरडीए डॉट काम पर भी उपलब्ध
है. उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए कमल विहार जैसी विश्व स्तरीय योजना में गत वर्ष
अक्टूबर –
नवंबर में दी गई आकर्षक छूट का लाभ काफी लोगों
ने उठाया था. इस बार भी यह छूट दी गई है ताकि समय रहते नागरिकों को इसका लाभ मिल सके.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked