Search This Blog

Feb 28, 2017

5 मार्च को डॉ. रमन सिंह करेंगे इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 4400 फ्लैट्स का भूमिपूजन


🔴 प्रदर्शनी, लोन मेला और समस्या निवारण शिविर भी लगाएगा आरडीए

🎈रायपुर 28 फरवरी 2017, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन्द्रप्रस्थ रायपुरा तथा बोरियाखुर्द में बनने वाले ईडब्लूएस और एलआईजी के 4400 फ्लैट्स का भूमि पूजन रविवार 5 मार्च प्रातः 10 बजे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह करेंगे. भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे. विशिष्ठ अतिथि के रुप में सांसद रमेश बैस, विशेष अतिथि के रुप में आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, प्रभारी मंत्री जिला रायपुर श्री पुन्नूलाल मोहिले, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर ग्रामीण श्री सत्यनारायण शर्मा.रायपुर उत्तर के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी उपस्थित रहेंगे. 🎈रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देश पर इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के भूमिपूजन स्थल पर प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट्स लेने वालों की सुविधा के लिए आवास ऋण हेतु प्रापर्टी लोन मेला, योजना के जानकारी देने के लिेए प्रदर्शनी स्टॉल तथा इन्द्रप्रस्थ योजना की समस्याओं के निवारण हेतु एक शिविर का आयोजन भी किया जाएगा. प्रापर्टी लोन मेला में कई बैंको तथ वित्तदायी संस्थाओं के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. 🎈प्राधिकरण ने भूमिपूजन की तैयारी शुरु कर दी है. इस संबंध में गत दो दिनों में अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल, रमेश सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे, अतिरिक्त सीईओ श्री एस. आर.दीवान, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू,श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौशल,श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी ने भूमि पूजन स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिेए विभिन्न सुझाव भी दिए.

Feb 23, 2017

रावांभाठा ट्रांसपोर्टनगर में होटल प्लॉट का आवंटन निरस्त

रायपुर,23 फरवरी 2017, रायपुर विकास प्राधिकरण ने डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में प्लॉट पर भवन निर्माण नहीं करने के कारण होटल के लिए आवंटित एक प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया है. प्राधिकरण व्दारा ऐसे ही कई अन्य प्रकरणों में भी प्लॉट निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे व्दारा जारी एक आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ नगर तथा ग्राम निवेश विकसित भूमियों, गृहों, भवनों तथा अन्य संरचनाओं के व्ययन नियम 1975 के नियम 38 एवं विधि प्रावधानों के अंतर्गत भूखंड का आवंटन निरस्त कर भूखंड पर पुनः प्रवेश कर भूखंड का कब्जा प्राप्त कर लिया है. फलस्वरुप आवंटिती श्रीमती गुरमीत कौर होटल भूखंड ब्लॉक क्रमांक 5 जिसका क्षेत्रफल 6725 वर्गफुट है का मूल पट्टा समर्पित कर निरस्तीकरण विलेख के पश्चात के पश्चात पट्टे की शर्त क्रमां 04 के अनुरुप राशि प्राप्त करने की हकदार है.
प्राधिकरण ने 4 मार्च 2010 को होटल के भूखंड का पट्टा विलेख निष्पादित किया था. पट्टे की शर्त कंडिका 03 के अनुसार आवंटिति ने एक वर्ष के भीतर भूखंड पर निर्माण नहीं किया, फलस्वरुप नियमानुसार आवंटिती को 28 नवंबर 2015 को डाक के माध्यम से सूचना प्रेषित की गई थी किन्तु आवंटिती व्दारा नियत समय तक कोई जवाब नहीं प्रस्तुत किया गया और न ही भवन निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जिसे अनुबंध विलेख का उल्ल्घंन मानते हुए आवंटन निरस्त किया गया. 

Feb 15, 2017

कमल विहार के प्लॉटों पर छूट का लाभ 01 मार्च तक

90 दिनों के भुगतान पर 15% और 10% की आकर्षक छूट
समय पूर्व भुगतान पर प्रो रेटा पर 12% अतिरिक्त छूट

रायपुर,15 फरवरी 2017, कमल विहार के विकसित भूखंडों पर 15 व 10 प्रतिशत की छूट 01 मार्च तक दी जाएगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के अनुसार कमल विहार योजना के विकास कार्यों के लिए गए ऋण पर बैंक को दिये जाने वाले ब्याज के बदले ब्याज की बचत का लाभ सीधे जनता को देने के लिए प्राधिकरण व्दारा यह आकर्षक छूट दी जा रही है.

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कमल विहार के बिजनेस, सार्वजनिक और अर्ध्द सार्वजनिक उपयोग के भूखंडों पर 15 प्रतिशत, आवासीय में 10 प्रतिशत तथा अनियमित आकार व स्ट्रीप आकार के आवासीय भूखंड पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी  जा रही है. किन्तु यह छूट उन्हीं आवेदकों को मिलेगी जो 90 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा कर देंगे. 90 दिनों में राशि जमा करने के अलावा यदि आवेदक निर्धारित तिथि से पहले राशि जमा करेगा तो उसे प्रो रेटा आधार पर उसे 12 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. ऐसे आवेदक जो 90 दिनों की छूट का लाभ नहीं लेना चाहते है उन्हें आवंटित भूखंड आवंटन आदेश में दी गई तिथि से पूर्व राशि जमा करने पर 12 प्रतिशत का प्रो रेटा आधार पर ब्याज राशि का लाभ मिलेगा. आरडीए अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण की योजनाओं में उपलब्ध प्लॉट, डुप्लेक्स, फ्लैट्स इत्यादि की सूचना वेबसाईट आरडीए डॉट काम पर भी उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि नागरिकों के लिए कमल विहार जैसी विश्व स्तरीय योजना में गत वर्ष अक्टूबर नवंबर में दी गई आकर्षक छूट का लाभ काफी लोगों ने उठाया था. इस बार भी यह छूट दी गई है ताकि समय रहते नागरिकों को इसका लाभ मिल सके. 

Feb 10, 2017

छत्तीसगढ़ की सबसे हॉट प्रापर्टी कमल विहार नई दुनिया प्रापर्टी मेला में

बिलासपुर, 10 फरवरी 2017, समाचार पत्र नई दुनिया व्दारा पहली बार आयोजित प्रापर्टी मेला में रायपुर विकास प्राधिकरण ने अपनी विभिन्न योजनाओं में विक्रय योग्य संपत्तियों की प्रदर्शनी लगाई है. इसका उद्घाटन छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह सवन्नी ने की. उन्होंने प्राधिकरण के स्टॉल का अवलोकन किया और कमल विहार योजना को सराहा. यह मेला 12 फरवरी 2017 तक चलेगा.

Feb 8, 2017

🔘 कमल विहार के विकसित प्लॉटों पर 15 % और 10 % की सीधी छूट

🔘 समय पूर्व भुगतान पर 12% की अतिरिक्त छूट - (प्रो रेटा आधार पर)