विक्रय योग्य सभी
प्राप्रटी की मिलेगी जानकारी
रायपुर, 04 अक्टूबर 2016, रायपुर विकास प्राधिकरण अपनी योजनाओं में विक्रय योग्य
संपत्तियों की जानकारी के लिए अब शास्त्री चौक स्थित टॉऊन हॉल में एक तीन दिवसीय
प्रापर्टी
मेला का आयोजन करने का जा रहा है. यह मेला 7,8 व 9 अक्टूबर को होगा. प्राधिकरण
के अध्यक्ष ने इस संबंध में कहा कि जनता को प्रापर्टी के संबंध में विस्तृत
जानकारी दी जाएगी. साथ ही स्थल में निरीक्षण के लिए भी आरडीए की टीम तैनात की
जाएगी. उन्होंने कहा कि कमल विहार योजना में जिन आवंटितियों ने प्राधिकरण से पहले ही
भूखंड ले रखे हैं. उन्हें निर्धारित समय के पूर्व भुगतान करने पर 12 प्रतिशत की
छूट प्रो रेटा आधार पर छूट दी रही है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
एम.डी. कावरे के अनुसार वर्तमान में प्राधिकरण व्दारा अपने न्यू राजेन्द्रनगर
स्थित कार्यालय सहित कमल विहार योजना स्थल में भी एक सेल कॉऊन्टर शुरु किया है
जहां लोगों के कमल विहार में विक्रय योग्य भूखंड, डुप्लेक्स इत्यादि की जानकारी के
साथ ही स्थल का अवलोकन कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में
भी वेहतर अधोसंरचना के साथ विकसित किए जा रहे भूखंड सहित इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट
के फ्लैट्स का भी अवलोकन कराया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked