Search This Blog

Sep 24, 2016

कमल विहार में छोटी दुकानें मिलेंगी किराये पर निविदा ऑफसेट दर पर मासिक किराया लगभग 843 रुपए

आधी राशि में मिलेगा इन्द्रप्रस्थ फ्लैट्स का कब्जा, शेष एक साल में

रायपुर24 सितंबर 2016, कमल विहार योजना के रिंग रोड में बस शेल्टर की 15 दुकानें अब तीन साल के लिए किराये में दी जाएंगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई आज संचालक मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. प्राधिकरण व्दारा निर्मित लगभग 60 फुट की इन 15 दुकानों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर मासिक दर का प्रस्ताव मंगाया जाएगा फिर उसका आवंटन होगा. निविदा के लिए जो ऑफसेट दर तय की गई है उसमें दुकानों का मासिक किराया 14 रुपए प्रति वर्गफुट है जो एक दुकान के लिए लगभग 843 रुपए मासिक होता है. बैठक में संचालक मंडल के सदस्य सचिव व प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया.
संचालक मंडल व्दारा कमल विहार योजना में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस थाना के लिए आरक्षित स्थान को आवंटित करने के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया है. सेक्टर 9 में इसके लिए 8206 वर्गफुट भूमि आरक्षित रखी गई है.
एक अन्य प्रस्ताव में इन्द्रप्रस्थ रायपुरा योजना में निर्मित 120 अपार्टमेंट के रिक्त 42 फ्लैट्स के आवंटन के लिए एक मुश्त राशि लेने के बदले अब पहले 50 प्रतिशत राशि देने पर फ्लैट का आवंटन होगा. इसके बाद अनुबंध कर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत राशि एक साल की त्रैमासिक किस्तों में देनें की सुविधा दी जाएगी. इन फ्लैट्स का मूल्य लगभग 21 व 25 लाख रुपए है. जिस पर विभिन्न बैंकों व्दारा भी ऋण दिया जा रहा है. देवेन्द्रनगर स्थित सिटी सेन्टर कम मॉल के व्दितीय एवं तृतीय तल में प्राधिकरण के पास व्यावसाय के लिए उपलब्ध 40 हजार वर्गफुट क्षेत्र के लिए मूल्यांकन के उपरांत रुपए 7823 तथा रुपए 7085 प्रतिवर्गफुट की दर को भी बैठक में स्वीकृति दी गई.  
प्राधिकरण संचालक मंडल की आज की बैठक में उपाध्यक्षव्दय श्री गोवर्धन दास खंडेलवाल व श्री रमेश सिंह ठाकुर, अवर सचिव आवास एवं पर्यावरण श्री जी.एल. सॉकला, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम रायपुर श्री आशीष टिकरिहा, राज्य विद्युत वितरण कंपनी रायपुर के कार्यपालन अभियंता श्री संजय जैन, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक श्री विनीत नायर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायपुर के श्री ए.के. साहू, लोक निर्माण विभाग रायपुर के कार्यपालन अभियंता श्री महादेव लहरे, उप वन संरक्षक रायपुर श्री विनोद मिश्रा, अशासकीय सदस्य श्री गोपी साहू, श्री रविन्द्र बंजारे, श्री नारद कौश्ल,श्रीमती सुनयना शुक्ला और श्रीमती एम. लक्ष्मी उपस्थित थी.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked