रायपुर, 28 अप्रैल
2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि बच्चों को पानी के महत्व
की जानकारी देने के लिए इसे शुरु से ही स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना एक अच्छी
पहल होगी. यह बात उन्होंने शिमला में आयोजित दो दिवसीय रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और
भूजल प्रबंधन कार्यशाला में विशेषज्ञों से चर्चा के दौरान कही. कार्यशाला में पानी
के महत्व और उसके संरक्षण के बारे में बच्चों को बचपन से ही जानकारी देने के संबंध
में बताया गया कि गुजरात सरकार के वाटर एंड सेनिटेशन मैनेजमैंट आर्गेनाईजेशन के
सलाहकार के श्री आर.एन. शुक्ला ने कुछ समय पहले एक प्रस्ताव प्रधानमंत्री श्री
नरेन्द्र मोदी को भेजा था कि जल संरक्षण और उसकी उपयोगिता के बारे में ऐसी
जानकारियों को स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाए.
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जल
संरक्षण और उसके प्रबंधन के संबंध में इस कार्यशाला में जो चर्चा हो रही है उसके
बेहतर निष्कर्ष जो छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए उपयोगी होंगे उसकी जानकारी वे प्रदेश
के मुख्मंत्री डॉ. रमन सिंह को देंगे ताकि उन सुझावों को प्रदेश के हित में लागू
किया जा सके.
भूजल संरक्षण, प्रबंधन विषय पर आज श्री
श्रीवास्तव ने कार्यशाला के दौरान कई विशेषज्ञों से चर्चा की और रायपुर विकास
प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना व इन्द्रप्रस्थ योजना में भूजल प्रबंधन, वर्षा के जल का संचय, जल
पुनर्भरण तकनीक तथा प्रदूषित जल के शोधन करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट
प्लांट के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि 45 सालों से जल संरक्षण और उसके
प्रबंधन पर कार्य कर रहे श्री आर.एन. शुक्ला के अनुभवों का लाभ लेने के लिए उन्हें
छत्तीसगढ़ आमंत्रित किया जाएगा ताकि वे यहां जल संरक्षण एवं उसके प्रबंधन में काम
करने वालों को बेहतर तकनीक की जानकारी दे सकें.