Search This Blog

Apr 12, 2016

कमल विहार की श्मशान भूमि पर बाऊन्ड्रीवाल का भूमिपूजन

ग्राम डूंडा के विकास के अंतर्गत सुविधा की दृष्टि  

के लिए बनाई जा रही बॉऊन्ड्रीवॉल 

रायपुर, 12 अप्रैल 2016कमल विहार में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पीछे सेक्टर11 ए में स्थित ग्राम डूंडा की श्मशान की भूमि पर बाऊन्ड्रीवाल बनाने के लिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नंदे साहू, पार्षद श्रीमती यशोधर कमल साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री कमल साहू और रायपुर ग्रामीण के विधायक के प्रतिनिधि श्री पंकज शर्मा और प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया भी उपस्थित थे.

लगभग चार एकड़ में 27.20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली बॉऊन्ड्रीवॉल की कुल लंबाई 825 मीटर होगी. यह बॉऊन्ड्रीवॉल कॉलम तथा बीम की संरचना पर आधारित होगी. बॉऊन्ड्रीवाल के निर्माण से आवासीय क्षेत्र का हिस्सा अलग हो जाएगा. श्री श्रीवास्तव ने आज भूमि पूजन के साथ ही अधिकारियों को यह कहा कि वे समय सीमा के साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखें. कमल विहार योजना के साथ लगे गांव के निवासियों ने काफी समय पहले से यह मांग की थी कि श्मशान के क्षेत्र की बॉऊन्ड्रीबाल का निर्माण कर उसे घेर दिया जाए. इसी परिपेक्ष्य में प्राधिकरण व्दारा कमल विहार योजना के साथ ही योजना में आने वाले ग्रामों के विकास की सुविधा देने के लिए यह कार्य कर रहा है. इस संबंध में योजना की अवधारणा के समय ही यह कहा गया था कि प्राधिकरण योजना में आने वाले गांवों के लिए विकास कार्य कर उन्हें सुविधाएं देगा. उसी के अन्तर्गत आज वहां बॉऊन्ड्रीवॉल का कार्य प्रारंभ किया गया है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked