Search This Blog

Mar 29, 2016

कमल विहार के ऋण अदायगी की हुई समीक्षा

मूलधन और ब्याज की राशि समय पर दे रहा है आरडीए
अन्य बड़े भूखंडों को छोटा करने पर विचार, रो हाऊस भी बनेंगे

        रायपुर, 29 मार्च 2016, कमल विहार योजना के विकास और निर्माण कार्यो के लिए ऋण देने वाले सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एजीएम श्रीमती काकुली दास और रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे  ने 600 करोड़ रुपए के ऋण और उसके ब्याज की
अदायगी की समीक्षा की. बैठक में श्री कावरे ने बताया कि प्राधिकरण नियमित रुप से ऋण और उसका ब्याज अदा कर रहा है. प्राधिकरण ने अगले दो सालों के अदायगी की भी व्यवस्था कर ली है. श्री कावरे ने बताया कि कमल विहार के अन्य बड़े भूखंडों को भी छोटा करने की मांग पर विचार किया जा रहा है. साथ ही अविक्रित बड़े प्लॉटों में भी रो हाऊसेस का निर्माण प्रस्तावित है. आरडीए के सीईओ ने कमल विहार योजना के बाद आगामी नगर विकास योजना - 5 के संबंध में भी जानकारी देते हुए बैंक के अधिकारियों को बताया कि इसके लिए भी वैधानिक प्रक्रिया पूरे होने के बाद प्राधिकरण ऋण लेने की पहल करेगा.   

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked