पहली बार कार्यालय के
बाहर होगी बैठक
रायपुर, 29 मार्च 2016, रायपुर विकास
प्राधिकरण का वर्ष 2016 – 17
का बजट पहली बार प्राधिकरण के कार्यालय से बाहर कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय
में होगी. बजट कल सुबह
10.30 बजे प्रस्तुत होगा. रायपुर विकास प्राधिकरण के
अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक होगी. संचालक
मंडल के सचिव और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम.डी. कावरे इस बैठक
में नए विकास और निर्माण के प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। संचालक मंडल के सदस्य बजट
बैठक के बाद कमल विहार योजना का निरीक्षण भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked