Search This Blog

Feb 29, 2016

सफाई के साथ पानी का प्रबंधन भी करें – श्री संजय श्रीवास्तव


पानी-बिजली और सफाई के लिए रजिस्टर में दर्ज होगी शिकायतें
रायपुर, 29 फरवरी 2015, हीरापुर की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना में रह रहे निवासियों के समस्या से रुबरू होने के लिए पहुंचे रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने वहां आज सफाई अभियान की शुरुआत की. उन्होंने पूरी योजना का स्थल भ्रमण किया और लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया.
श्री श्रीवास्तव ने कुछ ब्लॉक के व्दितीय तल पर कम पानी आने की समस्या से अवगत होते हुए योजना के इंजीनियरों से चर्चा की. उन्होंने आरडीए के अधिकारियों से कहा कि वे नगर निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर चर्चा करें तथा व्दितीय तल पर पानी कम आने का तकनीकी समाधान निकालें. श्री श्रीवास्तव ने वहां के स्थानीय निवासियों से एक के बाद उनकी बातें सुनीं और फिर सबसे पानी की बचत करने का आव्हान करते हुए कहा कि पानी का कोई भी व्यक्ति पानी का दुरुपयोग न करें इस बात का सभी को ध्यान रखना होगा. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गरमी के दिनों में प्राकृतिक रुप से पानी की कमी तो आएगी ही किन्तु हम सब लोगों को पानी की बचत के साथ उसका प्रबंधन सही दिशा में करना होगा.
इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. डी. कावरे ने कहा कि यहां पानी की कम उपलब्धता के कारण दिन में दो बार के बदले प्रातः काल में ही सुबह साढे 6 बजे से साढ़े 8 बजे तक ही दिया जाना संभव होगा. उन्होंने कहा कि हीरापुर की डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के तीन पंप हाऊस में निवासियों की पानी बिजली और सफाई व्यवस्था के लिए तीनों पंप हाऊस एक एक रजिस्टर रखा जाएगा. जिसमें लोग अपनी लिखित शिकायत दर्ज करा सकेंगे. प्रत्येक सोमवार की सुबह यहां प्राधिकरण का एक उप अभियंता जनता की शिकायतों का निराकरण करेंगे तथा वे स्वयं हर बुधवार को होने वाली समय सीमा की बैठक में इसकी समीक्षा करेंगे. स्थल निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस.भाटिया, कार्यपालन अभियंता श्री श्रीचंद झा, सहायक अभियंता श्री अनिल गुप्ता, बी.के. ठाकुर, श्री सुरेश कुंजाम व कई निवासी भी उपस्थित थे.


No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked