Search This Blog

Dec 7, 2015

शहर विकास की नई योजना बनाने कार्यशाला का आयोजन करेगा आरडीए

     
 रायपुर, 7 दिसंबर 2015, रायपुर शहर के लिए नई विकास योजनाएं बनाने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण आगामी दिनों में एक कार्यशाला का आयोजन करेगा जिसमें संभावित योजनाओं पर डेव्हलपर्स, टॉऊन प्लॉनर्स और ऑर्किटेक्टस अपने - अपने सुझाव देंगे. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव ने इस संबंध में गत दिनों योजनाकारों तथा आर्किटेक्टस की प्राधिकरण कार्यालय में एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें यह सुझाव दिए गए. श्री श्रीवास्तव ने बैठक में शहर बढ़ती आबादी और व्यवसाय के नए क्षेत्रों को देखते हुए किस प्रकार की नई योजनाएं ली जा सकती है इस पर चर्चा की और आमंत्रित योजनाकारों को शहर विकास की नई संभावनाओं पर प्रस्ताव तैयार करने आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण शीघ्र ही कार्यशाला आयोजित कर अच्छे सुझावों पर आगे नई योजनाएं बनाएगा.




No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked