आरडीए अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव की पहल
रायपुर, 7 दिसंबर 2015, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना आवास योजना बोरियाखुर्द के अंतर्गत बने 1800 फ्लैट्स के नियमित रुप से रखरखाव एवं संधारण के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव के निर्देश पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने गत शनिवार को योजना के निवासियों के साथ एक बैठक की. बैठक में निवासियों व्दारा निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में तीन माह के भीतर सदस्यता सूची तैयार कर चुनाव कराएंगे. समितियों के चुनाव निष्पक्ष ढ़ंग से हो सके इसके लिए निवासी समिति के चुनाव प्राधिकरण के अधिकारियों की उपस्थिति में होंगे.
बैठक में प्राधिकरण के कार्यपालन अभियंता श्री अनवर खान, सहायक अभियंता श्री अनिल गुप्ता, श्री अब्राहम नेलसन की उपस्थिति में निवासियों व्दारा प्रस्ताव किया कि योजना के दोनों ग्रुप, ग्रुप ए व ग्रुप बी की अलग – अलग समितियां बनाई जाए. योजना में कुछ कार्य प्राधिकरण के माध्यम से तथा शेष कार्य समिति के माध्यम से होंगे. समिति गठन के पूर्व योजना के निवासी प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव से चर्चा कर किए जाने वाले कार्यों के संबंध में अधिकारियों के मार्गदर्शन में निर्णय लेंगे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked