Search This Blog

Jul 16, 2015

बोरियाखुर्द के न्यून निम्न आय वर्ग के 120 फ्लैट्स के आवेदन की तिथि 20 जुलाई तक बढ़ी

रायपुर, 16 जुलाई 2015, छत्तीसगढ़ शासन व्दारा न्यून निम्न आय वर्ग के लिए बोरियाखुर्द योजना में बनाई गई डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के 120 फ्लैट्स के लिए आवेदन की तिथि 20 जुलाई 2015 तक बढ़ा दी गई है. रायपुर विकास प्राधिकरण सीईओ श्री एम.डी. कावरे ने
बताया कि जनसुविधा के लिए निर्धारित तिथि में वृध्दि की गई है. उन्होंने बताया कि 299 वर्गफुट में बनाये गए इन फ्लैटस की वर्तमान कीमत 3 लाख 42 हजार 500 रुपए हैं. फ्लैट्स के आवेदन के लिए वे ही व्यक्ति पात्र है जो रायपुर निवेश क्षेत्र के निवासी है और जिनकी वार्षिक आय 72 हजार रुपए या उससे कम हैं. न्यून निम्न आय वर्ग के आवेदकों को इसमें आवेदन के साथ 30 हजार रुपए जमा करना होगा. फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा. लॉटरी से आवंटन होने पर आवंटिती को 30 हजार रुपए जमा करने पर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा. आवंटन 15 साल की मासिक किस्तों में होगा, मासिक किस्त की राशि 3304 रुपए होगी.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked