Search This Blog

Feb 26, 2014

वृहद आवास मेला में नया रायपुर और कमल विहार के विकास की प्रदर्शनी

कमल विहार की सबसे बड़ी विशेषता
नाली पानी बिजली और संचार के सभी केबल सड़क के नीचे
- नया रायपुर में बनेगा सीबीडी -

रायपुर, 26 फरवरी 2014, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल रात वृहद आवास मेला में कमल विहार योजना की सड़कों के नीचे बिछाई गई अधोसंरचना के मॉडल का अवलोकन  

किया.  इसके अन्तर्गत विद्युत व  दूरसंचार के केबल, जलप्रदाय, सीवर लाईन, वर्षा के पानी के निकासी और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित पानी के पाईप की अधोसंरचना का एक मॉडल प्रदर्शनी में रखा गया है. नया रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री को बताया कि कमल विहार की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि सारी बुनियादी अधोसंरचनाएं भूमि के अन्दर ही बनाई गई है जिससे पूरी योजना काफी साफ सुथरी होगी और योजना में एक स्वस्थ व बेहतर पर्यावरण उपलब्ध होगा.


नया रायपुर में अब सीबीडी की तैयारी
श्री कटारिया ने नया रायपुर की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 21 में 105 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) की योजना तैयार कर निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है. नया रायपुर के सेक्टर 21 में एक रेल्वे स्टेशन भी प्रस्तावित है जिससे मंत्रालय आने वालों को काफी सुविधा होगी. श्री कटारिया ने मुख्यमंत्री को नया रायपुर की सेंध झील में वाटर स्पोर्टस की थीम पर विकसित किए जाने की योजना की जानकारी भी दी.
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व्दारा आयोजित वृहद आवास मेला में विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, सांसद श्री रमेश बैस, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के महाप्रबंधक श्री महादेव कांवरे तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री विक्रम सिसोदिया उपस्थित थे.  

Feb 21, 2014

कमल विहार में बनेगा मॉडल रुम

योजना की अवधारणा और निर्माण की तकनीकी जानकारी भी देख सकेगी जनता
मुख्यमंत्री का निर्देश बेहतर निर्माण की जानकारी पंचायत और नगर निगम तक पहुंचें

रायपुर, 21 फरवरी 2014, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पहल पर प्रदेश के ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं और नगर पालिक निगमों को गुणवत्तापरक विकास और निर्माण की जानकारी देने के लिए कमल विहार योजना के स्थल कार्यालय में एक मॉडल रुम बनाया जाएगा. इसमें योजना की प्रकिया, मानचित्रों, योजना व सेक्टर स्तर की सुविधाएं, भूमिगत अधोसंरचना सहित निर्माण कार्य से संबंधित तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने आज योजना में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उक्त बातें कहीं.
श्री कटारिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न विभागीय बैठकों के दौरान प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा विश्व स्तरीय नगर विकास योजना कमल विहार का विकास किया जा रहा है. इसमें देश की जानी मानी निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रों व्दारा अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है. इसलिए प्रदेश के विभिन्न निर्माण एजेंसियों और उनके इंजीनियरों को ऐसे गुणवत्ता पूर्ण कार्यों जानकारी देने की आवश्यक्ता है ताकि वे अच्छे से अच्छा निर्माण कर सके. श्री कटारिया के अनुसार कमल विहार योजना का मॉडल रुम आम जनता के अवलोकन के लिए भी उपलब्ध होगा.

श्री कटारिया ने बताया कि कमल विहार योजना में अधोसंरचना विकास का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अगले माह के अंत तक योजना के सेक्टर 6 तथा रिंग रोड भी शुरु कर दी जाएगी. प्राधिकरण के मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया ने इस मौके पर जानकारी दी कि योजना में जल आपूर्ति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व्दारा लगभग 70 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा विद्युत आपूर्ति तथा सब स्टेशन की स्थापना के लिए विद्युत मंडल व्दारा भी कार्रवाई की जा रही है. 

Feb 7, 2014

कमल विहार की लाटरी में 113 को मिले भूखंड

जिन्हें भूखंड नहीं मिले उन्हें अगले आवंटन में मिलेगा मौका - श्री कटारिया
कम्प्यूटर ने किया फैसला किसे मिलेगा कौन सा भूखंड

रायपुर, 07 फरवरी 2014, कमल विहार योजना में भूखंडों के लिए बहुप्रतीक्षित लाटरी में आज 113 लोगों को विकसित भूखंडों का आवंटन हुआ. प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया की उपस्थिति में कम्प्यूटर से हुई लाटरी में सामान्य वर्ग की श्रेणी में 89 तथा आरक्षित वर्ग की श्रेणी में 24 आवेदनकर्ताओं को विकसित भूखंडों का आवंटन हुआ.

श्री कटारिया ने लाटरी के बाद कहा कि कमल विहार के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए जिन लोगों को भूखंड नहीं मिले है उनकों अगले आवंटन में बिना किसी अन्य आवेदन के शामिल किया जाएगा. इसके लिए उन्हें कुछ दिन का इन्तजार करना पड़ेगा.  
कमल विहार में सबसे ज्यादा 1200 से 1500 वर्गफुट के भूखंड समूह में प्रतिस्पर्धा थी. इसके बाद 980 से 1200 वर्गफुट भूखंड समूह में काफी संख्या में लोगों ने आवेदन किया था. प्राधिकरण को 144 भूखंड के लिए कुल 512 वैध आवेदन मिले.

छत्तीसगढ़ की पहली नगर विकास योजना कमल विहार में विकसित भूखंडों लेने के लिए आतुर आवेदनकर्ता पूरी लाटरी प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहें. प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में प्रातः 11 बजे से आरक्षित वर्ग की लाटरी शुरु की जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली. इसमें अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिक / भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग, शासकीय / रायपुर विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के लिए लाटरी निकाली गई. उसके बाद दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक सामान्य वर्ग के लिए लाटरी होती रही. प्राधिकरण कार्यालय में लाटरी के दौरान सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंड़िया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ऐक्सिस बैंक के अधिकारियों ने आवेदकों को ऋण देने के बारे अपने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी.  

Feb 6, 2014

कमल विहार की लाटरी आज

144 भूखंड के लिए 511 वैध आवेदन मिले
आरक्षित वर्ग के लिए 11 बजे, अनारक्षित वर्ग के लिए दोपहर 1 बजे
ऋण की पेशकश की जानकारी के लिए बैंक भी लगाएंगे स्टॉल

रायपुर, 06 फरवरी 2014रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना के लिए कल विकसित भूखंडों के आवंटन के लिए लाटरी होगी. प्राधिकरण कार्यालय में सबसे पहले 11 बजे से आरक्षित वर्ग के लिए लाटरी निकाली जाएगी और दोपहर एक बजे अनारिक्षत वर्ग की लाटरी होगी. लाटरी उपस्थित आवेदकों के समक्ष कम्प्यूटर से निकाली जाएगी. जिन आवेदकों की लाटरी निकलेगी उन्हें ऋण देने की पेशकश के लिए सेन्ट्रल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई अन्य बैंक भी अपना स्टॉल लगाएंगे.   
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के बताया कि विभिन्न श्रेणी के भूखंडों में अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग के 30, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वर्ग में 6, अन्य पिछड़ा वर्ग में 45, सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग में 9, शासकीय / रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी वर्ग में 9, शारीरिक विकलांग वर्ग में 9 के प्राप्त वैध आवेदन पत्रों की प्रातः 11 बजे से लाटरी की जाएगी. इसके बाद दोपहर एक बजे से अनारक्षित वर्ग की लाटरी होगी. अनारक्षित वर्ग में कुल 403 वैध आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों ने लाटरी करने की तैयारी पूरी कर ली है.   
 उल्लेखनीय है कि देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजनाओं में से एक कमल विहार को पूरे देश और प्रदेश में लोगो ने हाथों हाथ लिया गया है. दिल्ली, बिहार, पंजाब, गुजरात, उडीसा, मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, कैनेडा, अमरीका और दुबई से भी लोगों ने फोन तथा इंटरनेट के माध्यम से योजना की जानकारी ली. इनमें से कई लोगों ने कमल विहार में भूखंड लेने के लिए आवेदन भी किया है. कमल विहार योजना के लिए ऋण देने वाले बैंक सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया ने भी पूरे छत्तीसगढ़ स्थित अपनी शाखाओं के माध्यम से भूखंडों के आवेदन पत्रों का विक्रय किया और उससे जमा भी किया. सेन्ट्रल बैंक की इस सुविधा का प्रदेश और देश के कई भागों मे रह रहे नागरिकों ने इस सुविधा का उपयोग कर कमल विहार में भूखंड लेने के लिए आवेदन पत्र जमा कराए.    

टिकरापारा, बोरियाखुर्द, डूंडा, डुमरतराई और देवपुरी के क्षेत्र में बनी प्राधिकरण की नगर विकास योजना कमल विहार में विश्व स्तरीय अधोसंरचना विकास की जानकारी से नागरिकों ने इस योजना में काफी रुचि दिखाई और विकसित भूखंड लेने के लिए उनमें उत्साह बना रहा.

Feb 3, 2014

कमल विहार को भारी प्रतिसाद, आखरी दिन उमड़ी भीड़

144 भूखंड के लिए 600 आवेदन, बिके 1217
विदेश और देश के अन्य शहरों के लोगों ने भी दिखाई रुचि
लॉटरी 7 फरवरी को

रायपुर, 03 फरवरी 2014रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना को पूरे प्रदेश ने हाथों हाथ लिया गया है. पिछले बीस दिनों में पूरे प्रदेश के विभिन्न शहरों में लगभग 1217 आवेदन पत्र बिके और लगभग 600 आवेदन पत्र जमा हुए. आज अंतिम दिन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में कमल विहार मे भूखंड लेने के लिए 304 आवेदन पत्र जमा हुए.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार आज प्राधिकरण के कार्यालय में आवेदन के साथ नगद के रुप में 85 लाख रुपए जमा हुए और ड्रॉफ्ट के रुप में लोगों ने लाखों रुपए आवेदन पत्र के साथ जमा किए. प्राधिकरण ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से पूरे छत्तीसगढ़ में नागरिकों को आवेदन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की सुविधा दी थी जिससे बिना रायपुर पहुंचे लोगों ने अपने - अपने शहरों के सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आवेदन पत्र जमा किए. पूरे प्रदेश से सेन्ट्रल बैंक के खाते में कुल 7.89 करोड रुपए जमा हुए. श्री कटारिया ने कहा कि प्राधिकरण शीघ्र ही व्यावसायिक भूखडों के लिए भी निविदा जारी करेगा.
देश की सबसे बड़ी नगर विकास योजना की लोकप्रियता को देखते हुए कई अन्य बैंक भी आवंटितियों को अब ऋण देने के लिए आतुर है और इन बैंकों ने भूखंड की लाटरी के दिन 7 फरवरी को प्राधिकरण में उपस्थित रह कर आवंटितियों को ऋण देने का मन बनाया है.
कमल विहार में भूखंड के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों को दिल्ली, बिहार, पंजाब, गुजरात, उडीसा,मध्यप्रदेश, चंडीगढ़, कैनेडा, अमरीका और दुबई से भी लोगों ने फोन कर जानकरी ली और इंटरनेट के माध्यम से भी देखा. इनमें से कई लोगों ने कमल विहार में भूखंड लेने के लिए आवेदन भी किया है.  
1600 एकड़ की नगर विकास योजना कमल विहार में विश्व स्तरीय अधोसंरचना विकास ने नागरिकों को काफी प्रभावित किया है. आवेदन पत्र की बिक्री के दौरान सैकडों लोगों ने कमल विहार जा कर वहां के विकास कार्यों को देखा. यहीं नही विदेशों में रह रहे छत्तीसगढ़ियों ने कमल विहार में अच्छी रुचि दिखाई. देश के कई अन्य नगरों से भी नागरिकों ने अपने आवेदन पत्र भिजवाएं. आवेदन पत्र के साथ ऑन लाईन राशि जमा करने की सेन्ट्रल बैंक की सुविधा से लोगों को काफी आसानी हुई. कमल विहार के लिए प्राधिकरण ने आवेदन पत्र देने व जमा करने और योजना स्थल में भूखडों का अवलोकन कराने के लिए विशेष रुप से अधिकारियों की नियुक्ति की थी. इसी कारण लोगों ने कमल विहार में खासी रुचि दिखाई.

Feb 1, 2014

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में पहला भूखंड श्रीमती प्रियंका रुपरेला को आवंटित

आरडीए की नगर विकास योजना क्रमांक एक
रायपुर, 01 फरवरी 2014रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के फेज दो में पहले 3 विकसित पुनर्गठित भूखंडों का आवंटन श्रीमती प्रियंका रुपरेला को किया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया नें आज अनुबंध की प्रति श्रीमती प्रियंका को सौंपी. इसमें उन्हें भूखंड क्रमांक बी - 29, 30 व 31 आवंटित किया गया जिसका कुल क्षेत्रफल 658 वर्गमीटर है.     
कमल विहार की तर्ज पर विकसित की जा रही नगर विकास योजना क्रमांक एक इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के अन्तर्गत फेज 2 को एक आवासीय कालोनी के रुप में विकसित किया जा रहा है. 131.62 एकड़ क्षेत्र विकसित हो रही इस योजना में शामिल 562 भूस्वामियों को प्राधिकरण व्दारा सूचना भेजी जा रही है कि वे अपने भूखंडों का आवंटन आदेश प्राप्त कर अनुबंध का निष्पादन कर लें. इस आशय की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भूस्वामियों को दी गई है.  
          उल्लेखनीय है कि नगर विकास योजना एक अर्थात इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्राधिकरण प्रदेश का सबसे बड़ा रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल भी विकसित कर रहा है जिसका शीघ्र ही लोकापर्ण होना है. योजना में मध्यम आय वर्ग के लिए 302 डुप्लेक्स आवास का निर्माण कर आवंटित किया गया हैं. इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के अन्तर्गत 120 फ्लैट्स का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिसके आवंटन के लिए शीघ्र ही जनसूचना जारी की जाएगी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्राधिकरण व्दारा 972 फ्लैट्स का निर्माण कर आवंटित किया गया है.