Search This Blog

Feb 26, 2014

वृहद आवास मेला में नया रायपुर और कमल विहार के विकास की प्रदर्शनी

कमल विहार की सबसे बड़ी विशेषता
नाली पानी बिजली और संचार के सभी केबल सड़क के नीचे
- नया रायपुर में बनेगा सीबीडी -

रायपुर, 26 फरवरी 2014, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल रात वृहद आवास मेला में कमल विहार योजना की सड़कों के नीचे बिछाई गई अधोसंरचना के मॉडल का अवलोकन  

किया.  इसके अन्तर्गत विद्युत व  दूरसंचार के केबल, जलप्रदाय, सीवर लाईन, वर्षा के पानी के निकासी और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से उपचारित पानी के पाईप की अधोसंरचना का एक मॉडल प्रदर्शनी में रखा गया है. नया रायपुर और रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री को बताया कि कमल विहार की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि सारी बुनियादी अधोसंरचनाएं भूमि के अन्दर ही बनाई गई है जिससे पूरी योजना काफी साफ सुथरी होगी और योजना में एक स्वस्थ व बेहतर पर्यावरण उपलब्ध होगा.


नया रायपुर में अब सीबीडी की तैयारी
श्री कटारिया ने नया रायपुर की प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 21 में 105 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले सेन्ट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) की योजना तैयार कर निर्माण कार्य के लिए निविदा जारी कर दी गई है. नया रायपुर के सेक्टर 21 में एक रेल्वे स्टेशन भी प्रस्तावित है जिससे मंत्रालय आने वालों को काफी सुविधा होगी. श्री कटारिया ने मुख्यमंत्री को नया रायपुर की सेंध झील में वाटर स्पोर्टस की थीम पर विकसित किए जाने की योजना की जानकारी भी दी.
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल व्दारा आयोजित वृहद आवास मेला में विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, सांसद श्री रमेश बैस, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस. एस. बजाज, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के महाप्रबंधक श्री महादेव कांवरे तथा मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री विक्रम सिसोदिया उपस्थित थे.  

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked