Search This Blog

Feb 1, 2014

इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में पहला भूखंड श्रीमती प्रियंका रुपरेला को आवंटित

आरडीए की नगर विकास योजना क्रमांक एक
रायपुर, 01 फरवरी 2014रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के फेज दो में पहले 3 विकसित पुनर्गठित भूखंडों का आवंटन श्रीमती प्रियंका रुपरेला को किया. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया नें आज अनुबंध की प्रति श्रीमती प्रियंका को सौंपी. इसमें उन्हें भूखंड क्रमांक बी - 29, 30 व 31 आवंटित किया गया जिसका कुल क्षेत्रफल 658 वर्गमीटर है.     
कमल विहार की तर्ज पर विकसित की जा रही नगर विकास योजना क्रमांक एक इन्द्रप्रस्थ रायपुरा के अन्तर्गत फेज 2 को एक आवासीय कालोनी के रुप में विकसित किया जा रहा है. 131.62 एकड़ क्षेत्र विकसित हो रही इस योजना में शामिल 562 भूस्वामियों को प्राधिकरण व्दारा सूचना भेजी जा रही है कि वे अपने भूखंडों का आवंटन आदेश प्राप्त कर अनुबंध का निष्पादन कर लें. इस आशय की सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से भूस्वामियों को दी गई है.  
          उल्लेखनीय है कि नगर विकास योजना एक अर्थात इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्राधिकरण प्रदेश का सबसे बड़ा रिक्रिएशन पार्क एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल भी विकसित कर रहा है जिसका शीघ्र ही लोकापर्ण होना है. योजना में मध्यम आय वर्ग के लिए 302 डुप्लेक्स आवास का निर्माण कर आवंटित किया गया हैं. इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेंट के अन्तर्गत 120 फ्लैट्स का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है जिसके आवंटन के लिए शीघ्र ही जनसूचना जारी की जाएगी. इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में प्राधिकरण व्दारा 972 फ्लैट्स का निर्माण कर आवंटित किया गया है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked