Search This Blog

Jul 31, 2013

आरडीए में शासन के आदेश के बाद शुरु होगा फ्रीहोल्ड

न्यू राजेन्द्रनगर में विधायक के साथ जनता से रुबरु हुए श्री सुनील कुमार सोनी



        रायपुर, 31 जुलाई 2013, राज्य शासन से आदेश मिलने के बाद रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा फ्री होल्ड की कार्रवाई तुरुन्त शुरु की जाएगी. इस बारे में विधान सभा में नियम बन चुका है और जैसे ही फ्रीहोल्ड का आदेश प्राधिकरण को मिलेगा सभी योजनाओं में आंवटितियों के आवासीय भूखंड को फ्री होल्ड करने की कार्रवाई की जाएगी. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज न्यू राजेन्द्रनगर में स्थानीय नागरिकों से चर्चा के दौरान उक्त बातें कहीं. उनके साथ क्षेत्र के विधायक श्री नंद कुमार साहू भी थे.
        श्री सोनी आज न्यू राजेन्द्रनगर स्थित सेक्टर 7 के 72 फ्लैट्स में नागरिकों की समस्या से रुबरु होने गए थे. उन्होंने नागरिकों व्दारा सामुदायिक भवन की मांग पर कहा कि यदि इस हेतु प्राधिकरण के लेआऊट में ऐसा प्रावधान होगा तो वे भूमि उपलब्ध करा देगें. रायपुर के सांसद श्री रमेश बैस ने पहले ही सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. नागरिकों ने 72 फ्लैट्स में सीवर लाईन और बरसात के गंदे पानी जमा होने की शिकायत पर सोनी ने इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे इसके लिए टेन्डर इत्यादि की आवश्यक स्वीकृति ले कर समस्या का निराकरण करवाएं. श्री सोनी ने नागरिकों को कहा कि वे अपनी बकाया राशि समय पर जमा करे ताकि वे अनावश्यक सरचार्ज राशि देने से बच सके. श्री सोनी ने नागरिकों को बताया कि प्राधिकरण ने इससे पहले नागरिकों की मांग पर देवेन्द्रनगर स्थित साई नगर व चाणक्य फ्लैट्स तथा कटोरातालाब स्थित मैथिली शरण गुप्त के फ्लैट्स की मरम्मत तथा अन्य समस्याओं का समाधान करवाया है उसी प्रकार न्यू राजेन्द्रनगर के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण भी करवा देगें. श्री सोनी ने कहा कि बकाया राशि के चलते मूलभूत सुविधाओं के कार्य नहीं रोके जाएगें. श्री सोनी ने नागरिकों की शिकायत पर न्यू राजेन्द्रनगर मुख्य मार्ग पर स्थित अग्रवाल मिठाईवाला के मिठाई कारखाना व्दारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के फलस्वरुप कारखाने को दस दिनों में हटाने का निर्देश अधिकारियों को दिया.
           इस अवसर पर सिंधी पंचायत के मुखी किशनचंद नारवानी, गुरदीप सिंह टुटेजा, मनोहर चतवानी, जगदीश खुराना, जेसानंद कोटवानी, गिरीश लाहेजा, स्वरुप टाटिया, शिवशक्ति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती लोरे व अन्य महिला सदस्य तथा प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर.नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री श्रीचंद झा, सहायक अभियंता श्री अनिल गुप्ता, उप अभियंता श्री संतोष सिंह उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked