Search This Blog

Jul 18, 2013

कमल विहार के पहले सेक्टर का लोकार्पण अगस्त में

रायपुर, 18 जुलाई 2013, कमल विहार के पहले सेक्टर का लोकार्पण अगस्त में किए जाने की तैयारियों के सिलसिले में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज स्थल का दौरा किया. उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी एलएंडटी, प्रोजेक्ट मैनेजमैंट कंसलटेंट वैपकॉस और प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि कमल विहार के सेक्टर 6 को विकसित कर लोकार्पण करने का आश्य यह है कि कमल विहार कैसे बनेगा यह बताना है.

कमल विहार योजना में विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लाने श्री सोनी गत मई से लगभग हर पखवाड़े योजना स्थल का दौरा कर रहे है. आज श्री सोनी ने आज निर्माण एजेंसी और प्राधिकरण के अधिकारियों को कहा कि भले ही बारिश का मौसम है पर जिन स्थानों पर वर्षा के कारण रुकावट नहीं होती उन स्थानों पर कार्य निरंतर जारी रखें. श्री सोनी ने कहा कि रिंग रोड निर्माण का काफी काम हो गया है अतः वहां सड़क के मध्य बिजली के खंबे, डिवाईडर और डिवाईडर के मध्य पौधे लगाने का कार्य अगस्त के पहले सप्ताह तक कर लिया जाए. उन्होंने सेक्टर 6 के अतिरिक्त अन्य 14 सेक्टरों में भी कार्य करने के लिए कुशल और अर्धकुशल मजदूरों का संख्या बढ़ाने को कहा. श्री सोनी ने वैपकॉस के टीम लीडर श्री संजय जैन से कहा कि वे कार्य में किसी भी परेशानी और बाधा की जानकारी उन्हें सीधे दे ताकि कार्य तेजी से हो सके. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked