Search This Blog

May 8, 2013

कमल विहार का पहला सेक्टर जून में होगा लोकार्पित


साईन बोर्ड्स भी लगेंगे 
रायपुर, 8 मई 2013, कमल विहार के सेक्टर 6 का जून में लोकार्पण करने की तैयारियों से सिलसिले में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज स्थल का दौरा किया. उन्होंने इस माह के अंत तक योजना स्थल पर लगे मिट्टी के ढे़रों को हटा कर स्थल को समतल करते हुए स्थल पर साईन बोर्ड्स भी लगाने का निर्देश दिया.

श्री सोनी ने निर्माण एजेंसी एल. एंड. टी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेन्सी वैपकास और प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा कि वे 15 दिनों के अन्दर योजना क्षेत्र के सड़कों कि किनारे रखी मिट्टी के ढे़रों को हटवा लें और उन स्थानों डालें जहां इसकी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मिटटी का उपयोग उद्यानों वे भूखंड़ों को समतल करने में किया जाए. श्री सोनी ने निर्देश दिया कि योजना स्थल के विभिन्न सड़कों, सेक्टरों व भूखंड़ों को दर्शाने वाले साईन बोर्ड भी लगाए जाए.  
श्री सोनी ने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि बरसात के पहले के वे सारे काम कर लिए जाए जिससे आने वाले समय में कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए. उन्होंने रिंग रोड के किनारे विकसित हो रहे सेक्टर 6 में भूमिगत नाली, जलप्रदाय, संचार केबल, विद्युत केबल इत्यादि के कार्य में गुणवत्ता के साथ ही समय का विशेष ध्यान रखने की बात कही. श्री सोनी ने सेक्टर 6 तक पहुंचने के लिए रिंग रोड को नया धमतरी और पुराना धमतरी मार्ग से जोड़ने के लिए कहा. योजना भ्रमण के दौरान श्री सोनी को जानकारी दी गई कि उनके निर्देशानुसार एल.एड.टी कंपनी मुख्य सड़कों का डामरीकरण, रोड डिवाईडर, मुख्य सड़कों से अन्य सड़कों को जोड़ने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और सड़कों के किनारे फुटपाथ भी शीघ्र बना लिए जाएंगे. श्री सोनी ने कहा कि कमल विहार का काम और तेजी के साथ किया जाना चाहिए इसलिए वे स्वयं कार्य स्थल पर और समय देगें ताकि कार्य में आने वाली किसी भी प्रकार का बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जा सके. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked