रायपुर, 30 अप्रैल 2013, श्री अमित गोयल को आज कमल
विहार योजना के नारे व स्लोगन प्रतियोगिता का सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा व
प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने उन्हें श्रेष्ठ नारा लिखने
के लिए प्रमाण पत्र सहित दो
हजार रुपए का चेक दिया.
उल्लेखनीय है कि गत दिनों कमल विहार के लिए सर्वश्रेष्ठ
प्रतीक चिन्ह बनाने के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के श्री जवाहर वाजपेयी को तथा
खरसिया के आशीष राठौड को सर्वश्रेष्ठ स्लोगन कमल
विहार - आम आदमी की योजना
के लिए प्राधिकरण व्दारा पुरस्कृत किया गया था.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked