Search This Blog

May 31, 2013

आरडीए के मानचित्रकार प्रकाश कोमरे 36 साल बाद सेवानिवृत


संस्था के लिए काम करने वाले याद किए जाते हैं श्री सुनील सोनी

रायपुर, 31 मई 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत मानचित्रकार श्री प्रकाश कोमरे आज लगभग 36 वर्ष की सेवा के बाद सेवा निवृत हो गए. उन्होंने अप्रैल 1977 में सहायक मानचित्रकार के पद पर कार्य करना शुरु किया था. प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज उन्हें श्रीफल शाल के साथ 8.18 लाख रुपए का चेक देते हुए कहा कि श्री कोमरे ने प्राधिकरण के विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं के बनाने में महती भूमिका का निभाई है. श्री सोनी ने कहा कि कोई व्यक्ति शिकायत करते हुए काम करता है तो कोई संस्था के लिए लगातार काम करता है. संस्था के लिए काम करने वाले याद किए जाते हैं.
श्री कोमरे को आज प्राधिकरण परिवार ने बिदाई दी और उनके दीर्घ व स्वस्थ जीवन की कामना की. बिदाई के मौके पर अध्यक्ष श्री सुनील सोनी, उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता श्री जे.एस. भाटिया, अधीक्षण अभियंता श्री पी.आर. नारंग, कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम, कोल्हे, सहायक अभियंता श्री अनवर खान, के.पी. देवांगन, श्री अनिल गुप्ता, मुख्य लेखाधिकारी श्री विवेक मिश्रा सहित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे. 

May 23, 2013

कमल विहार में बोरियाखुर्द तालाब का गहरीकरण शुरु



रायपुर, 23 मई 2013, कमल विहार योजना स्थित बोरियाखुर्द तालाब में जलभरण क्षमता बढ़ाने के लिए आज रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू ने रायपुर विकास प्राधिकण के उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ तालाब के गहरीकरण का भूमिपूजन किया.


कमल विहार योजना में मनोरंजन के लिए आरक्षित क्षेत्र के 235 एकड़  क्षेत्र में फैले बोरियाखुर्द तालाब में स्थानीय निवासियों निस्तारी तो करते हीं है इसके अलावा यहां राष्ट्रीय स्तर के पिकनिक स्पॉट व वॉटर स्पोर्टस की सुविधाएं पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने की योजना है. इसी तारतम्य में वर्तमान में तालाब का गहरीकरण एलएनटी कंपनी व्दारा किया जा रहा है तथा आने वाले समय में इसका सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा है.
विधायक श्री साहू तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर उन्हें आश्वस्त किया कि वर्तमान में निस्तारी के लिए जिस क्षेत्र में पानी है उससे दस फीट  छोड़कर मिट्टी की खुदाई की जाएगी ताकि निस्तारी में कोई परेशानी नही हो. श्री विश्वकर्मा ने बताया की कमल विहार तथा आसपास के क्षेत्र के गंदे पानी के निकासी के लिए तालाब के समांतर छह फुट व्यास वाले दो पाईपलाईनें बिछाई जाएगी जिससे तालाब प्रदूषित नहीं होगा.

खूब टूटे नारियल
गहरीकरण के अवसर पर विधायक श्री नंद कुमार साहू और आरडीए के उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने स्वयं नारियल तोड़ने के बाद ग्रामीणों को भी नारियल तोड़ने का आमंत्रण दिया तो उत्साह से भरे ग्रामीणों ने एक के बाद एक दर्जन से भी अधिक नारियल तोड़े.
 
बोरियाखुर्द तालाब के गहरीकरण के इस मौके पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पी.आर. नारंग, सहायक अभियंता अनवर खान, उप अभियंता एम. एस. पांडे, वैपकास के टीम लीडर संजय वर्मा, एलएनटी के कंस्ट्रक्शन इंजीनियर विकास गोयल सहित बोरियाखुर्द ग्राम प्रमुख रामजी साहू, गोपाल यादव, रंजीत ठाकुर, दौऊआ ध्रुव, कली साहू, संतोष धीवर, भरत यादव, नंदलाल सपहा, दिनेश धीवर उपस्थित थे. 

May 15, 2013

आरडीए में 5 सहायक पदोन्नत


रायपुर, 15 मई 2013, रायपुर विकास प्राधिकरण में 5 कर्मचारियों को विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा व अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी के अनुमोदन के पश्चात पदोन्नति प्रदान की गई है.
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्स पॉल मेनन व्दारा जारी दो अलग - अलग आदेश के अनुसार दो कर्मचारियों राजन ताम्हणे व विसेन्ट गार्डिया को सहायक ग्रेड - दो से सहायक ग्रेड - एक तथा तीन कर्मचारियों एस.पी. गुप्ता, श्रीमती रेखा मुक्तिबोध और श्रीमती मंदा कोल्हे को सहायक ग्रेड 3 से सहायक ग्रेड 2 में पदोन्नत किया गया है.          

May 8, 2013

कमल विहार का पहला सेक्टर जून में होगा लोकार्पित


साईन बोर्ड्स भी लगेंगे 
रायपुर, 8 मई 2013, कमल विहार के सेक्टर 6 का जून में लोकार्पण करने की तैयारियों से सिलसिले में रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने आज स्थल का दौरा किया. उन्होंने इस माह के अंत तक योजना स्थल पर लगे मिट्टी के ढे़रों को हटा कर स्थल को समतल करते हुए स्थल पर साईन बोर्ड्स भी लगाने का निर्देश दिया.

श्री सोनी ने निर्माण एजेंसी एल. एंड. टी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेन्सी वैपकास और प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा कि वे 15 दिनों के अन्दर योजना क्षेत्र के सड़कों कि किनारे रखी मिट्टी के ढे़रों को हटवा लें और उन स्थानों डालें जहां इसकी आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मिटटी का उपयोग उद्यानों वे भूखंड़ों को समतल करने में किया जाए. श्री सोनी ने निर्देश दिया कि योजना स्थल के विभिन्न सड़कों, सेक्टरों व भूखंड़ों को दर्शाने वाले साईन बोर्ड भी लगाए जाए.  
श्री सोनी ने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि बरसात के पहले के वे सारे काम कर लिए जाए जिससे आने वाले समय में कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए. उन्होंने रिंग रोड के किनारे विकसित हो रहे सेक्टर 6 में भूमिगत नाली, जलप्रदाय, संचार केबल, विद्युत केबल इत्यादि के कार्य में गुणवत्ता के साथ ही समय का विशेष ध्यान रखने की बात कही. श्री सोनी ने सेक्टर 6 तक पहुंचने के लिए रिंग रोड को नया धमतरी और पुराना धमतरी मार्ग से जोड़ने के लिए कहा. योजना भ्रमण के दौरान श्री सोनी को जानकारी दी गई कि उनके निर्देशानुसार एल.एड.टी कंपनी मुख्य सड़कों का डामरीकरण, रोड डिवाईडर, मुख्य सड़कों से अन्य सड़कों को जोड़ने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है और सड़कों के किनारे फुटपाथ भी शीघ्र बना लिए जाएंगे. श्री सोनी ने कहा कि कमल विहार का काम और तेजी के साथ किया जाना चाहिए इसलिए वे स्वयं कार्य स्थल पर और समय देगें ताकि कार्य में आने वाली किसी भी प्रकार का बाधाओं का तत्काल निराकरण किया जा सके.