Search This Blog

May 23, 2013

कमल विहार में बोरियाखुर्द तालाब का गहरीकरण शुरु



रायपुर, 23 मई 2013, कमल विहार योजना स्थित बोरियाखुर्द तालाब में जलभरण क्षमता बढ़ाने के लिए आज रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री नंद कुमार साहू ने रायपुर विकास प्राधिकण के उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ तालाब के गहरीकरण का भूमिपूजन किया.


कमल विहार योजना में मनोरंजन के लिए आरक्षित क्षेत्र के 235 एकड़  क्षेत्र में फैले बोरियाखुर्द तालाब में स्थानीय निवासियों निस्तारी तो करते हीं है इसके अलावा यहां राष्ट्रीय स्तर के पिकनिक स्पॉट व वॉटर स्पोर्टस की सुविधाएं पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने की योजना है. इसी तारतम्य में वर्तमान में तालाब का गहरीकरण एलएनटी कंपनी व्दारा किया जा रहा है तथा आने वाले समय में इसका सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा है.
विधायक श्री साहू तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के आग्रह पर उन्हें आश्वस्त किया कि वर्तमान में निस्तारी के लिए जिस क्षेत्र में पानी है उससे दस फीट  छोड़कर मिट्टी की खुदाई की जाएगी ताकि निस्तारी में कोई परेशानी नही हो. श्री विश्वकर्मा ने बताया की कमल विहार तथा आसपास के क्षेत्र के गंदे पानी के निकासी के लिए तालाब के समांतर छह फुट व्यास वाले दो पाईपलाईनें बिछाई जाएगी जिससे तालाब प्रदूषित नहीं होगा.

खूब टूटे नारियल
गहरीकरण के अवसर पर विधायक श्री नंद कुमार साहू और आरडीए के उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने स्वयं नारियल तोड़ने के बाद ग्रामीणों को भी नारियल तोड़ने का आमंत्रण दिया तो उत्साह से भरे ग्रामीणों ने एक के बाद एक दर्जन से भी अधिक नारियल तोड़े.
 
बोरियाखुर्द तालाब के गहरीकरण के इस मौके पर प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता पी.आर. नारंग, सहायक अभियंता अनवर खान, उप अभियंता एम. एस. पांडे, वैपकास के टीम लीडर संजय वर्मा, एलएनटी के कंस्ट्रक्शन इंजीनियर विकास गोयल सहित बोरियाखुर्द ग्राम प्रमुख रामजी साहू, गोपाल यादव, रंजीत ठाकुर, दौऊआ ध्रुव, कली साहू, संतोष धीवर, भरत यादव, नंदलाल सपहा, दिनेश धीवर उपस्थित थे. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked