Search This Blog

Apr 9, 2013

कमल विहार के पीएमसी वैपकास को सर्वश्रेष्ठ सलाहकार का अवार्ड



यूनेस्को और पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कामर्स ने दिया अवार्ड

कमल विहार के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेन्ट
वैपकास लिमिटेड को सर्वश्रेष्ठ सलाहकार का अवार्ड
रायपुर, 09 अप्रैल 2013, कमल विहार योजना के प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेन्सी वैपकास लिमिटेड को यूनेस्कों और पीएचडी चेम्बर्स ऑफ कामर्स व्दारा सर्वश्रेष्ठ सलाहकार संस्था हेतु वॉटर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वैपकास लिमिटेड रायपुर इकाई के प्रोजेक्ट टीम लीड़र श्री संजय वर्मा ने आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी से सौजन्य भेंट कर उन्हें इसकी जानकारी दी.

       प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी, उपाध्यक्ष व्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अलेक्स पॉल मेनन ने भी वैपकास लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक श्री आर.के. गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ सलाहकार का पुरस्कार मिलने पर बधाई दी है.
       भारत सरकार का उपक्रम वैपकास लिमिटेड इन दिनों रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना के विकास और निर्माण के कार्य के पर्यवेक्षण व गुणवत्ता जांच के कार्य में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कन्सलटेंट के रुप में जनवरी 2012 से कार्यरत है. जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार के मिनी रत्ना से सम्मानित और आईएसओ प्राप्त इस उपक्रम की रायपुर इकाई में प्रोजेक्ट टीम लीड़र श्री संजय वर्मा के नेतृत्व में 44 अभियंता कमल विहार योजना का कार्य कर रहे हैं. वैपकास देश की एक जानी मानी सलाहकार संस्था है जो भारत सहित विश्व के अन्य देशों में अधोसंरचना विकास, ऊर्जा तथा जल प्रबंधन के क्षेत्र में जून 1969 से कार्य कर रही है.
       प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सोनी ने कहा है कि रायपुर विकास प्राधिकरण के लिए भी गर्व की बात है कि 50 देशों में सलाहकार के रुप में कार्य कर रहे वैपकास लिमिटेड कमल विहार योजना के निर्माण कार्य के पर्यवेक्षण का कार्य कर रहा है. इस उपक्रम के इतने व्यापक अनुभव का लाभ प्राधिकरण को मिल रहा है. 

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked