आरडीए इंजीनियर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक
जनता का काम निर्धारित समय सीमा मे होना सुनिश्चित करें
इंजीनियर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष श्री सुनील सोनी |
रायपुर, 26 अगस्त 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा है कि वे विकास और निर्माण कार्यों हेतु नियमित रुप से कार्य योजना बना कर समन्वय के साथ काम करें तथा सभी से नियमित रुप संवाद बनाए रखें. उन्होंने प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी इंजीनियरों को अनिवार्य रुप से समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए. इंजीनियर्स जिस प्रकार शहर विकास के लिए बडी योजनाएं तैयार करते है वैसे ही वे कार्यालयीन तथा स्थल के दिन प्रतिदिन की कार्यो को भी योजनाबध्द ढ़ंग से करें.
श्री सोनी ने कहा कि राज्य शासन ने प्राधिकरण की कमल विहार योजना के अलावा शहर विकास की कई और नई योजनाओं को सैध्दांतिक सहमति दी है. ईएसी कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी व रावांभाठा में कमर्शियल जोन, इन्द्रप्रस्थ फेज 2, रायपुरा में 120 फ्लैट्स निर्माण, कोतवाली चौक पुर्नविकास, खनिकर्म एवं कोषालय का पुनर्विकास जैसी कई योजनाओं पर प्राधिकरण को कार्य करना है. इन सभी के लिए हमें शीघ्र ही अच्छी योजनाएं बनाना है.
श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण कार्यालय में आने वाली जनता का काम निर्धारित समय सीमा मे हो यह सुनिश्चित किया जाए. यदि किसी के आवेदन के बाद दस्तावेजों या बकाया राशि शेष हो तो आवेदक को पूरी जानकारी दे. कोशिश यह होनी जानी चाहिए कि किसी भी आवेदक को तीसरी बार प्राधिकरण आने की जरूरत ना पड़े.
प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्यों में इंजीनियरों की भूमिका दिखाई पड़नी चाहिए. इंजीनियर्स को योजना बनाने से ले कर उसके पूरा होने तक और फिर योजनाएं जनता को सौंपने तक पूरे समन्वय के साथ काम करना चाहिए. इस दौरान उसका राजनैतिक, प्रशासनिक, आर्किटेक्टस, ठेकेदारों व आम जनता के साथ वास्ता पड़ता है इसीलिए इंजीनियरिंग ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान के साथ कार्य संस्कृति को भी बेहतर करने की आवश्यक्ता है. बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.सी. साहू, अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परोहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग व श्री पी.एम. कोल्हे व सहायक अभियंता व उप अभियंता उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked