Search This Blog

Aug 27, 2011

ट्रांसपोर्टनगर को हरा भरा बनाने आरडीए ने शुरु किया पौधरोपण

डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर, रावांभांठा में वृक्षारोपण करते हुए श्री सुनील सोनी
रायपुर, 27 अगस्त 2011, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टनगर को हरा भरा बनाने के लिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने वृक्षारोपण की शुरुआत की. श्री सोनी ने डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्टनगर, रावांभाठा क्षेत्र में बने बस टर्मिनल के सामने लगभग 53 हजार वर्गफुट क्षेत्र में बेहड़ा प्रजाति का पहला पौधा लगाया. यहां करंज और आम के पौधे भी लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा ट्रांसपोर्टनगर के सड़कों के मध्य में में बने डिवाइडर में लगभग 12 सौ कनेर के पौधे लगाए जाएंगे.

Aug 26, 2011

कार्य योजना, नियमित संवाद और समय सीमा में कार्य करें – सुनील सोनी

आरडीए इंजीनियर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक
जनता का काम निर्धारित समय सीमा मे होना सुनिश्चित करें
इंजीनियर्स के कार्यों की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष श्री सुनील सोनी
रायपुर, 26 अगस्त 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने प्राधिकरण के इंजीनियरों से कहा है कि वे विकास और निर्माण कार्यों हेतु नियमित रुप से कार्य योजना बना कर समन्वय के साथ काम करें तथा सभी से नियमित रुप संवाद बनाए रखें. उन्होंने प्राधिकरण की योजनाओं के संबंध समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी इंजीनियरों को अनिवार्य रुप से समय सीमा का ध्यान रखना चाहिए. इंजीनियर्स जिस प्रकार शहर विकास के लिए बडी योजनाएं तैयार करते है वैसे ही वे कार्यालयीन तथा स्थल के दिन प्रतिदिन की कार्यो को भी योजनाबध्द ढ़ंग से करें.
श्री सोनी ने कहा कि राज्य शासन ने प्राधिकरण की कमल विहार योजना के अलावा शहर विकास की कई और नई योजनाओं को सैध्दांतिक सहमति दी है. ईएसी कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी व रावांभाठा में कमर्शियल जोन, इन्द्रप्रस्थ फेज 2, रायपुरा में 120 फ्लैट्स निर्माण, कोतवाली चौक पुर्नविकास, खनिकर्म एवं कोषालय का पुनर्विकास जैसी कई योजनाओं पर प्राधिकरण को कार्य करना है. इन सभी के लिए हमें शीघ्र ही अच्छी योजनाएं बनाना है.
श्री सोनी ने कहा कि प्राधिकरण कार्यालय में आने वाली जनता का काम निर्धारित समय सीमा मे हो यह सुनिश्चित किया जाए. यदि किसी के आवेदन के बाद दस्तावेजों या बकाया राशि  शेष हो तो आवेदक को पूरी जानकारी दे. कोशिश यह होनी जानी चाहिए कि किसी भी आवेदक को तीसरी बार प्राधिकरण आने की जरूरत ना पड़े.
प्राधिकरण के अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्यों में इंजीनियरों की भूमिका दिखाई पड़नी चाहिए. इंजीनियर्स को योजना बनाने से ले कर उसके पूरा होने तक और फिर योजनाएं जनता को सौंपने तक पूरे समन्वय के साथ काम करना चाहिए. इस दौरान उसका राजनैतिक, प्रशासनिक, आर्किटेक्टस, ठेकेदारों व आम जनता के साथ वास्ता पड़ता है इसीलिए इंजीनियरिंग ज्ञान के अलावा व्यवहारिक ज्ञान के साथ कार्य संस्कृति को भी बेहतर करने की आवश्यक्ता है. बैठक में प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.सी. साहू, अधीक्षण अभियंता श्री डी.एस. परोहा, कार्यपालन अभियंता श्री पी.आर.नारंग व श्री पी.एम. कोल्हे व सहायक अभियंता व उप अभियंता उपस्थित थे.

Aug 23, 2011

30 सितंबर तक निर्माण करें अन्यथा भूखंड वापस लेगा आरडीए


 व्यवसायियों ने ट्रांसपोर्टनगर में भूखंड तो ले लिया पर नहीं किया निर्माण
रायपुर, 23 अगस्त 2011, रायपुर विकास प्राधिकरण ने रावांभाठा ट्रांसपोर्ट नगर में 30 सितंबर तक भवन निर्माण शुरु नहीं करने वालें 340 भूखंड मालिकों का आवंटन निरस्त कर भूखंड पर पुनः प्रवेश की कार्रवाई करेगा. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल के अनुसार डॉ. खूबचंद बघेल ट्रांसपोर्ट नगर योजना में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है इसलिए व्यवसायियों को वहां जा कर अपना व्यवसाय करना चाहिए.
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्राधिकरण प्रशासन व्दारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुसार जुलाई में आवंटितियों को लिखित सूचना दे दी गई है कि वे 30 सितंबर तक भूखंड पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दे अन्यथा उनको आवंटित भूखंड निरस्त कर भूखंड वापस ले लिया जाएगा. ऐसे आवंटिति जिन्हें जुलाई में लिखित सूचना दी गई है उसमें वे लोग शामिल है जिन्होंने अब तक पट्टे का निष्पादन नहीं किया है या जिन्होंने भवन निर्माण के लिए एनओसी नहीं ली है या एनओसी ले ली है. इन सभी को पुनः सूचना भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व संबंधित व्यवसाय हेतु से लगभग 13 सौ भूखंड विकसित किए गए हैं जिनमें सड़क, नाली, बिजली व पानी की सुविधा के साथ ही ट्रकों को खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त योजना में ट्रक चालकों - परिचालकों के विश्राम के लिए 5 शेड का निर्माण तथा 4 सुलभ शौचालय भी बनाए गए हैं. शहर के सुविधाजनक यातायात हेतु ट्रांसपोर्ट नगर का विकास किया गया है इसलिए व्यवसायियों को इसका उपयोग करना चाहिए.

Aug 16, 2011

शहर विकास का संकल्प लेकर काम करें. – सुनील कुमार सोनी

आरडीए में फहराया तिरंगा
रायपुर,16 अगस्त 2011, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण परिसर में तिरंगा फहराते हुए हुए अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ने कहा कि आज के दिन हमें संस्था के नाम के अनुसार शहर विकास का संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि गत दिनों मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शहर विकास की कई नई योजनाओं को अपनी सहमति दे कर हमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि प्राधिकरण में उपभोक्ता नहीं जनता आती है इसलिए हमें उनके प्रति और सकारात्मक होने की आवश्यकता है. श्री सोनी ने आगे कहा कि रायपुर के राजधानी होने के कारण हमारी जिम्मेदारियां भी दोहरी हो गई है.   
झंडारोहण के इस अवसर पर उपाध्यक्षव्दय श्री रतन लाल डागा व श्री प्रफुल्ल कुमार विश्वकर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ए.के. अग्रवाल, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री उमेश अग्रवाल, संयुक्त संचालक श्री जाहिद अली, प्राधिकरण के अधिकारी डी.एस.परोहा, पी.आर.नारंग, पी.एम. कोल्हे, प्राधिकरण कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर सहित संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास,चिप्स तथा रायपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.