रायपुर 20अप्रैल 2011,रायपुर विकास प्राधिकरण ने आज डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना हीरापुर के बड़े बकायादारों से किश्तों की राशि की वसूली का अभियान शुरु किया.प्राधिकरण को इस योजना के बकायादारों से लगभग 2 करोड़ रुपए की राशि लेना है.
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री रतन लाल डागा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी श्री रविशंकर दीक्षित ने प्राधिकरण के दल के साथ बड़े बकायादारों से संपर्क कर उन्हें लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने के संबंध में सूचित किया.बकायादारों को जानकारी दी कि उनके व्दारा लंबे समय से राशि जमा नहीं किये जाने के कारण सरचार्ज लग रहा तथा इससे उनकी बकाया राशि में लगातार वृध्दि हो रही है.इसलिए परेशानी से बचने के लिए उन्हें नियमित रुप से किश्तों का भुगतान करना चाहिए.
प्राधिकरण के दल ने आज लगभग 70हजार रुपए की राशि की वसूली की.वसूली का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.श्री डागा के अनुसार कई बकायादार ऐसे हैं जिन्होंने फ्लैट आवंटन के बाद से लगभग दो साल से राशि का भुगतान नहीं किया है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked