Search This Blog

Mar 5, 2011

कमल विहार विकास के लिए 500 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर


रायपुर 05 मार्च 2011, छत्तीसगढ़ की पहली टॉऊन डेव्हलेपमेंट स्कीम कमल विहार के अधोसंरचना विकास के लिए आज रायपुर विकास प्राधिकरण और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बीच 500 करोड़ रुपए के ऋण दिए जाने हेतु अनुबंध पर हस्ताक्षर हुए. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया और सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया सदर बाजार शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री देवेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रुप से अनुबंध पर हस्ताक्षर किया. इसके बाद बैंक व्दारा एक टोकन राशि का चेक प्राधिकरण को प्रदान किया गया. इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक के विधि अधिकारी श्री वी.आर.ढोके, प्राधिकरण के लेखाधिकारी श्री संदीप सिंह पॉल व चार्टेड एकान्टेंट श्री बंकिम शुक्ला और योजना के सहायक अधीक्षक श्री रमेश राव उपस्थित थे.      

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked