Search This Blog

Aug 19, 2010

कमल विहार में रिंग रोड का निर्माण अक्टूबर से

राष्ट्रीय स्तर पर निविदा जारी, निर्माण एजेंसी ही करेगी 5 साल तक रखरखाव

रायपुर 19 अगस्त 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण की कमल विहार योजना में रिंग रोड का निर्माण अक्टूबर में शुरु किए जाने की संभावना है. आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत के निर्देश पर प्राधिकरण ने इस दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर निविदा सूचना जारी कर 28 सितंबर तक निविदा आमंत्रित की है. रिंग रोड निर्माण के साथ नाली - पुलिया का निर्माण भी किया जाएगा. सड़क निर्माण के साथ ही निर्माण एजेंसी को पांच साल तक रिंग रोड का रखरखाव भी करना होगा.
          प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के अनुसार लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली रिंग रोड की लंबाई 3.36 किलोमीटर तथा चौडाई 75 मीटर होगी. सड़क का निर्माण का समय 12 माह होगा. रिंग रोड के मुख्य मार्ग में चार लेन तथा दो सर्विस लेन होगी.इसके अतिरिक्त सड़क के साथ स्ट्रीट लाईटिंग,सर्विस डक्ट,भूमिगत नालियां,हरित गलियारा,फुटपाथ व सायकल ट्रैक का प्रावधान होगा.रिंग रोड निर्माण के लिए सक्षम एवं अनुभवी ठेकेदार के चयन के पहले प्राधिकरण ने 21सितंबर को एक प्री बिड मीटिंग का आयोजन किया है जिसमें ठेकेदारों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी.रिंग रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग के सड़क व भवन निर्माण के शिड्यूल ऑफ रेट की दरों के प्रतिशत आधार पर किया जाएगा.
            रिंग रोड निर्माण के लिए ऐसे ठेकेदार का चयन किया जाएगा जिसे कम से कम से कम दो लेन की सड़कों का नाली - पुलिया सहित निर्माण करने का अच्छा अनुभव हो तथा पिछले तीन सालों में कम से कम 19.5 करोड़ रुपए का कार्य किया हो.उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नगर विकास योजना क्रमांक 4 - कमल विहार तैयार कर 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ राजपत्र में इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया है. ग्राम डूंडा, बोरियाखुर्द, टिकरापारा, देवपुरी व डुमरतराई के भाग में बनने वाली यह योजना जनभागीदारी के साथ लगभग 16सौ एकड़ में क्रियान्वित की जाएगी. इसमें भूस्वामियों की अविकसित भूमियों का पुनर्गठन कर उन्हें विकसित भूखंड दिए जाएंगे. जनभागीदारी के साथ बनने वाली यह योजना छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन देश की सबसे बड़ी आवासीय योजनाओं में से एक होगी.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked