Search This Blog

Aug 14, 2010

रायपुरा में बनेगा लॉजिस्टिक हॅब, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक, आईटी, टेक्सटाईल, सेनेटरी, हार्डवेयर व फर्नीचर मार्केट

 

रायपुर 14 अगस्त 2010, रायपुरा में लॉजिस्टिक हॅब, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, टेक्सटाईल, सेनेटरी, हार्डवेयर व फर्नीचर से संबंधित व्यवसाय विकसित करने की दिशा में रायपुर विकास प्राधिकरण ने नगर तथा ग्राम निवेश अधिनियम के अन्तर्गत की आशय की घोषणा कर दी है. प्राधिकरण की इस योजना हेतु चेम्बर्स ऑफ कामर्स और भूस्वामियों ने भी अपनी गहरी रुचि दिखाई है.
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के साथ कल हुई चर्चा के दौरान योजना क्षेत्र के भूस्वामियों ने रायपुरा में विशेषीकृत योजना का स्वागत करते हुए कहा है कि वे योजना के शुरु होने के पहले ही अपनी लिखित स्वीकृति देने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वे विकास शुल्क देने या कमल विहार योजना की तरह की भागीदारी के दोनों विकल्पों के लिए तैयार हैं. उधर चेम्बर्स ऑफ कामर्स ने भी प्राधिकरण से चर्चा के बाद रायपुरा में प्रस्तावित विशेषीकृत व्यावसायिक योजना पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा है कि राजधानी विकास के लिए वे ऐसे योजनाओं का स्वागत करते हैं. चेम्बर्स के पदाधिकारियों ने कहा वे प्राधिकरण को इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, टेक्सटाईल, सेनेटरी, हार्डवेयर व फर्नीचर से संबंधित व्यवसायियों की सूची सप्ताह भर में प्राधिकरण को उपलब्ध करा देगें  ताकि शहर के लिए एक बेहतर योजना तैयार की जा सके. 
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दो अलग अलग बैठकों में चेम्बर्स ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों तथा भूस्वामियों को योजना का जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रायपुरा व सरोना प्राधिकरण की नगर विकास योजना क्रमांक 01 के अन्तर्गत आता हैं. रायपुर शहर के मास्टर प्लान में ग्राम रायपुरा के 47 हेक्टेयर अर्थात 116 एकड़ क्षेत्र में विशेषीकृत व्यावसायिक क्षेत्र विकसित किए जाने का प्रस्ताव है. श्री कटारिया ने कहा कि राज्य शासन की भी यही मंशा है कि विकास में जनभागीदारी हो. इसलिए लॉजिस्टिक हब, इलेक्ट्रीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, टेक्सटाईल, सेनेटरी, हार्डवेयर व फर्नीचर का अभिन्यास अर्थात लेआऊट बनाने के लिए भूस्वामियों एवं व्यवसायियों की राय ली जाएगी. श्री कटारिया ने कहा कि रायपुरा में प्राधिकरण की दो आवासीय योजनाओं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अन्तर्गत 972 फ्लैट्स तथा इन्द्रप्रस्थ डुप्लेक्स योजना में 302 भवनों का निर्माण किया गया है. क्षेत्र में प्राधिकरण इन्द्रप्रस्थ फेज 2 की आवासीय योजना का भी  प्रस्ताव है. इसके अतिरिक्त रायपुरा में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल व रिक्रियेशन पार्क का निर्माण भी अगले माह शुरु किया जा रहा है.
प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर्स ऑफ कार्मस के अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी, उपाध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा राजेन्द्र जग्गी, पंडरी क्लॉथ मार्केट के अध्यक्ष रमेश मोदी, पूर्व अध्य़क्ष सुशील अग्रवाल, महासचिव जयचंद नवानी, सदस्य मदन लोढ़ा, रायपुर इलेक्ट्रीकल एसोसियेशन के सचिव अमर खट्टड, कोषाध्यक्ष महेश राय भू स्वमियों के प्रतिनिधि मंडल में आलोक महावर, राजेश गोलछा, कमलेश जैन, बालकृष्ण बानी, दिनेश सरावगी, विजय गुप्ता, अमित अग्रवाल, लक्षमण जगवानी, हरजीत सिंह होरा शामिल थे.   

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked