रायपुर 31 जुलाई 2010, कमल विहार योजना शुरु करने के लिए रायपुर विकास प्राधिकरण ने हडको अथवा व्यावसायिक बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. प्राधिकरण संचालक मंडल ने कल इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य शासन से शासकीय प्रत्याभूति लेने के प्रस्ताव को सहमति दे दी. एक अन्य निर्णय में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में इलेक्ट्रॉनिक व लाईटयुक्त होर्डिंग्स को ही अनुमति देने का फैसला किया गया. इसमें में कहा गया है कि योजना में किसी भी प्रकार के शीटयुक्त होर्डिंग्स को लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज की अध्यक्षता में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बैठक में बताया कि लगभग 648 हेक्टेयर (1600 एकड़) क्षेत्र में बनने वाली कमल विहार योजना निर्माण के लिए हडको अथवा व्यावसायिक बैंक से ऋण लिया जाना है. ऋण हेतु राज्य शासन से शासकीय प्रत्याभूति आवश्यक है इसलिए राज्य शासन को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति प्राप्त की जाए.
श्री कटारिया के अनुसार शहर के मध्य में नगर निगम तथा प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रुप से किए जाने वाले गंज मंडी प्रोजेक्ट के कॉन्सेप्ट प्लॉन को तैयार करने के लिए स्कूल ऑफ प्लॉनिंग एंड आर्किटेक्चर, नई दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर श्री प्रेम कुमार चौधरी को नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को बैठक में सहमति दी गई.
संचालक मंडल की बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस.बजाज. उपसचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग छत्तीसगढ़ शासन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया, संचालनालय नगर तथा ग्राम निवेश छत्तीसगढ़ के संयुक्त संचालक श्री जाहिद अली, नगर तथा ग्राम निवेश रायपुर के श्री के.पी.वाजपेयी नगर निगम के उपायुक्त श्री एस.के.दुबे उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked