रायपुर, 31 मार्च 2010, रायपुर विकास प्राधिकरण ने आदर्श बाजार में अवैध रुप से कब्जा कर चलाई जा रही अंग्रेजी शराब दुकान को आज सील कर दिया. दुकान क्रमांक सी 5.6 व 7 में गत कुछ वर्षों से अंग्रेजी शराब दुकान संचालित की जा रही थी.
अंग्रेजी शराब दुकान के संबंध में मोहल्ले के नागरिकों ने आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत से भी गुहार लगाई थी. फलस्वरुप श्री मूणत ने इस संबंध में प्राधिकरण को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया के निर्देश पर प्राधिकरण के संपदा अधिकारी प्रीतपाल सिंह होरा, प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री पी.एम.कोल्हे, सहायक राजस्व अधिकारी रविशंकर दीक्षित, आजाद चौक के थाना प्रभारी विकास ठाकुर, आमानाका थाना के प्रभारी शमशेर खान सहित पुलिस बल और प्राधिकरण के राजस्व अमले ने आज शाम को आदर्श बाजार जा कर अंग्रेजी शराब दुकान को सील कर दिया. प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि उक्त दुकान जबरिया कब्जा कर अवैध रुप से चलाई जा रही थी इस संबंध में पूर्व में दुकानदार को नोटिस भी दी गई थी. लेकिन उसके बाद भी अवैध रुप से दुकान संचालित हो रही थी. इसलिए आज दुकान सील करने की कार्रवाई की गई.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked