Search This Blog

Oct 23, 2009

कमल विहार योजना का प्रारुप तैयार

               रायपुर, 23 अक्टूबर 2009. शहर की नई टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम के अन्तर्गत प्लॉटो के पुनर्गठन के संबंध में भूमि स्वामियों को उनकी भूमि के बदले में दिए जाने वाले विकसित भूखंड के क्षेत्रफल के संबंध में रायपुर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार कर लिया है. यह प्रस्‍ताव अब राज्‍य शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. उक्त निर्णय कल प्राधिकरण संचालक मंडल की बैठक में लिया गया. बैठक में देवेन्द्रनगर में बन रहे मल्टीप्लेक्स का नाम छत्तीसगढ़ सिटी सेन्टर किए जाने को भी मंजूरी दी गई. प्राधिकरण के अतिरिक्त निर्माण वाले भूखंडों के विक्रय के संबंध में अनुमति दिए जाने हेतु एक समिति बनाए जाने का निर्णय भी लिया गया जो इस संबंध में परीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी. 
              टॉऊन डेव्हलपमेंट स्कीम के अन्तर्गत रायपुर विकास प्राधिकरण ने कमल विहार, डूण्डा की इन्टीग्रेटेड टॉऊनशिप योजना का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है.योजना में होने वाले खर्च के साथ पूरा वित्तीय आंकलन व योजना के व्यावहारिक होने का प्रस्ताव छत्तीसगढ़ शासन को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा. शासन के अनुमोदन के उपरांत योजना का प्रारुप अर्थात ड्रॉफ्ट स्कीम का प्रकाशन किया जाएगा.प्रकाशन के बाद आम जनता इसका अवलोकन कर सकेगी तथा भू स्वामियों से आपत्तियां आमंत्रित की जाएगी. बैठक में जानकारी दी गई कि टॉऊन डेव्हलेपमेंट स्कीम के अन्तर्गत सेक्टर 2, 3 व 5 की योजना तैयार करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. बैठक में प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी अमित कटारिया, नगर तथा ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक द्वय श्री वी.पी. मालवीय व श्री के.पी. बाजपेयी तथा सहायक वन संरक्षक श्री विनोद मिश्रा उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment

This Blog is Blocked