रायपुर, 03 अक्टूबर 2009, रायपुर विकास प्राधिकरण में कार्यरत श्री किशोर कुमार सहगल का आज सुबह रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में निधन हो गया. 54वर्षीय श्री सहगल प्राधिकरण में 1981 से सहायक ग्रेड - 3 के पद पर कार्यरत थे. वे अपने पीछे एक पुत्र और पत्नी छोड़ गए है. दोपहर में उनका मारवाड़ी श्मशानघाट में दाह संस्कार किया गया.रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, सचिव अब्दुल आरिफ, प्राधिकरण अभियंता संघ के अध्यक्ष अनिल गुप्ता सचिव व सचिव के.के.अवस्थी ने श्री सहगल के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
No comments:
Post a Comment
This Blog is Blocked